निरहुआ का जबरदस्त कमबैक! इमोशन और एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का ट्रेलर धमाल

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Balma Bada Nadan 2 Trailer: भोजपुरी सिनेमा के जुबलीस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ एक बार फिर फैंस के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का ट्रेलर स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज हासिल करने वाला यह ट्रेलर यूट्यूब के टॉप 20 ट्रेंडिंग में जगह बना चुका है.

ट्रेलर में क्या है खास

ट्रेलर की शुरुआत होती है शादी की खोज से, जहां निरहुआ का भोला-भाला और मासूम अंदाज़ नजर आता है. लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, इसमें प्यार, भरोसा और धोखे का तड़का देखने को मिलता है. सबसे शॉकिंग मोमेंट वह है, जब निरहुआ के किरदार को उसके ही अपने भाई-भाभी पागल बनाने की दवाई देते हैं. ये ट्विस्ट दर्शकों को सीट से बांधे रखता है.

इमोशन और एंटरटेनमेंट का धमाल

इस बार निरहुआ का किरदार एकदम नया और हटकर है. एक तरफ जहां उनकी कॉमेडी और मासूमियत दिल छू रही है, वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर में झलक रहे इमोशनल सीन और ड्रामा फैंस की आंखें नम कर देते हैं. फिल्म में उनकी हीरोइन ऋचा दीक्षित हैं और दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है.

निरहुआ बोले – ‘सबसे चुनौतीपूर्ण रोल’

फिल्म को लेकर निरहुआ ने खुद कहा, ‘यह मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक है. इस किरदार को निभाना आसान नहीं था, लेकिन निर्देशक महम्मूद आलम और पूरी टीम की मेहनत से यह संभव हुआ. ट्रेलर पर दर्शकों का प्यार देख कर लगता है कि फिल्म भी जरूर हिट होगी.’

कुल मिलाकर ‘बलमा बड़ा नादान 2’ सिर्फ एक रोमांटिक-ड्रामा नहीं, बल्कि यह भोजपुरी इंडस्ट्री के लेवल को एक कदम ऊपर ले जाने वाली फिल्म साबित हो सकती है. निरहुआ के फैंस बेसब्री से इसके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं और ट्रेलर ने तो पहले ही बॉक्स ऑफिस पर बंपर धमाके का इशारा दे दिया है.

ये भी देखिए:

Khesari का ‘कजरवा’ बना सावन का सबसे बड़ा हिट, यूट्यूब पर मचा रहा है बवाल

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com