फीचर्स में जबरदस्त और कीमत में किफायती, किसानों को लुभा रहा Swaraj Target 630

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Swaraj Target 630: भारत के मशहूर ट्रैक्टर ब्रांड Swaraj ने अपने नए Target सीरीज के तहत एक शानदार मॉडल Swaraj Target 630 लॉन्च किया है. यह ट्रैक्टर आधुनिक तकनीक और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ किसानों के लिए खेती को आसान और ज्यादा प्रोडक्टिव बनाने का वादा करता है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹5.35 लाख (एक्स-शोरूम) रखी है, जबकि ऑन-रोड कीमत टैक्स और लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.

मजबूत इंजन और शानदार परफॉर्मेंस

Swaraj Target 630 में Yanmar का 29 HP का इंजन दिया गया है, जो 2800 RPM पर 1331 सीसी की पावर जनरेट करता है. इसमें तीन सिलेंडर और डुअल-एलीमेंट एयर क्लीनर है, जो इंजन को क्लीन और एफिशिएंट रखता है.

  • यह इंजन 87 Nm का टॉर्क देता है, जिससे यह ट्रैक्टर आसानी से 800 लीटर तक के ट्रेल्ड स्प्रेयर खींच सकता है.
  • इसमें दो PTO स्पीड (540 और 540E) दी गई हैं, जिससे किसान अलग-अलग उपकरणों को आसानी से चला सकते हैं.
  • PTO पावर 24 HP (17.9 kW) है, जो कल्टीवेटर, रोटावेटर और स्प्रेयर जैसे कामों के लिए काफी है.

ट्रांसमिशन और ब्रेकिंग सिस्टम

  • इस ट्रैक्टर में 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर दिए गए हैं, जिससे किसान अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग स्पीड चुन सकते हैं.
  • ट्रैक्टर की टॉप स्पीड 25.5 kmph (फॉरवर्ड) और 10.8 kmph (रिवर्स) है.
  • इसमें ऑयल-इमर्स्ड ब्रेक्स लगे हैं, जो ज्यादा टिकाऊ और कम मेंटेनेंस वाले हैं.
  • पावर स्टीयरिंग से लंबे समय तक काम करने पर भी थकान नहीं होती और ट्रैक्टर आसानी से टर्न ले लेता है.

हाइड्रॉलिक्स और लिफ्टिंग क्षमता

  • Swaraj Target 630 की हाइड्रॉलिक क्षमता काफी दमदार है.
  • यह ट्रैक्टर 980 किलो तक का भार आसानी से उठा सकता है.
  • इसमें ऑटोमैटिक डेप्थ और ड्राफ्ट कंट्रोल सिस्टम है, जिससे हल या कल्टीवेटर जैसे उपकरण समान गहराई पर काम करते हैं.
  • इसमें कैटेगरी-I थ्री पॉइंट हिच दिया गया है, जिससे अलग-अलग उपकरण आसानी से जोड़े जा सकते हैं.

टायर और डिज़ाइन

  • इस ट्रैक्टर में आगे के टायर 180/85D12 और पीछे के टायर 8.30×20 दिए गए हैं.
  • जरूरत के हिसाब से किसान 9.50×20 के चौड़े टायर भी चुन सकते हैं.
  • इसमें फ्लेक्सी ट्रैक विड्थ का ऑप्शन है, जिसे 28, 32 या 36 इंच तक एडजस्ट किया जा सकता है.
  • इसके अलावा नया कार्बन फाइबर फेंडर, एयरो विंडशील्ड और मॉडर्न डिज़ाइन सीट इसे और भी प्रीमियम लुक देते हैं.

क्यों खास है Swaraj Target 630?

  • दमदार और फ्यूल-एफिशिएंट इंजन
  • हाई लिफ्टिंग कैपेसिटी (980 किलो)
  • ऑयल-इमर्स्ड ब्रेक्स और पावर स्टीयरिंग
  • किफायती कीमत (₹5.35 लाख से शुरू)

खेती के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट और मल्टी-परपज कामों के लिए बेस्ट

कुल मिलाकर Swaraj Target 630 किसानों के लिए एक ऐसा ट्रैक्टर है, जो कम कीमत में ज्यादा परफॉर्मेंस और मॉडर्न टेक्नोलॉजी ऑफर करता है. खेती के हर काम में यह एक भरोसेमंद साथी साबित हो सकता है. यही वजह है कि लॉन्च होते ही यह भारतीय किसानों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

ये भी देखिए:

₹5.15 लाख में आया Mahindra JIVO 245 DI, छोटे किसानों का सबसे भरोसेमंद मिनी ट्रैक्टर

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com