Janmashtami 2025 Bhajan: जन्माष्टमी 2025 का इंतजार खत्म हो गया है. इस बार 16 अगस्त को देशभर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा. मंदिरों में झूला सजेंगे, घर-घर में लड्डू गोपाल को श्रृंगारित किया जाएगा और भक्त 56 भोग चढ़ाकर पूजा-अर्चना करेंगे. भक्तों की आस्था के साथ-साथ आजकल सोशल मीडिया पर भी कृष्ण जन्माष्टमी का क्रेज देखने को मिलता है.
हर कोई फोटो और वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर शेयर करता है. लेकिन, अक्सर ऐसे मौके पर भक्तों को एक दिक्कत होती है… कौन सा भजन चुनें, जो भाव भी जगाए और सोशल मीडिया पर भी धूम मचा दे? इस बार इसका जवाब है – कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय का भजन ‘जादू कर के.’
7 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया भजन
यह भजन भले ही चार साल पुराना है, लेकिन आज भी लोगों के दिलों में बसता है. यूट्यूब पर यह 7 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और हर जन्माष्टमी पर ट्रेंड करने लगता है. इसे भक्ति पाठ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था, जहां इंद्रेश उपाध्याय के और भी लोकप्रिय भजन मौजूद हैं.
उनके अन्य भजनों में – ‘प्यारो वृंदावन’, ‘मेरो मन वृंदावन में अटको’, ‘बरसाने की छोरी’, ‘राधिका दुलारी’, ‘मैं बैरागन’ शामिल हैं. खास बात यह है कि उनके ‘मेरा मन वृंदावन’ भजन को 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
जया किशोरी भी हैं ‘जादू कर के’ की फैन
भजन गायक इंद्रेश उपाध्याय के इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जया किशोरी जैसी प्रसिद्ध कथा वाचक भी इसकी दीवानी हैं.
जय मदान के पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि उनका पसंदीदा भजन कौन सा है, तो उन्होंने साफ कहा, ‘मेरा फेवरेट भजन इंद्रेश उपाध्याय जी का ‘जादू कर के’ है। यह बहुत ही खूबसूरत है. मैं इसे रोज सुनती हूं. उन्होंने इसे इतने अच्छे से गाया है कि मैं खुद इसे गा ही नहीं सकती.’
जन्माष्टमी और राधाष्टमी दोनों पर परफेक्ट
इंद्रेश उपाध्याय के भजन केवल जन्माष्टमी ही नहीं बल्कि राधा अष्टमी और अन्य कृष्ण भक्ति के अवसरों पर भी खूब सुने जाते हैं. सोशल मीडिया पर रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाने वालों के लिए उनके भजन किसी ट्रेंडिंग ऑडियो से कम नहीं.
लेकिन सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, ये भजन सुनने वाले हर भक्त को मन की शांति और भक्ति का सुकून भी देते हैं.
ये भी देखिए:
जन्माष्टमी पर अक्षरा सिंह बनीं राधा, ‘जन्मे कृष्ण कन्हैया’ गाने ने जीता दिल