Bank Of Maharashtra Recruitment 2025: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने देशभर के युवाओं के लिए नौकरी का बड़ा अवसर पेश किया है. बैंक ने जनरलिस्ट ऑफिसर (स्केल-II) के 500 पदों के लिए भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और 30 अगस्त 2025 तक चलेगी.
योग्यता और पात्रता
शैक्षणिक योग्यता:
किसी भी विषय में स्नातक डिग्री/इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री में न्यूनतम 60% अंक (SC/ST/OBC/PwBD के लिए 55%) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से
या फिर चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)
वांछनीय योग्यता: CMA, CFA, ICWA, JAIIB, या CAIIB
अनुभव:
- किसी शेड्यूल्ड पब्लिक/प्राइवेट सेक्टर बैंक में अधिकारी पद पर कम से कम 3 साल का अनुभव
- क्रेडिट, ब्रांच मैनेजमेंट या अन्य लीडरशिप रोल में अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी.
आयु सीमा:
- न्यूनतम: 22 वर्ष
- अधिकतम: 35 वर्ष
आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
वेतन और भत्ते
चयनित उम्मीदवारों को स्केल-II बेसिक पे (₹64,820 – ₹93,960) के साथ-साथ निम्न भत्ते भी मिलेंगे:
- महंगाई भत्ता (DA)
- हाउस रेंट अलाउंस (HRA) या लीज रेंटल
- सिटी कम्पेन्सेटरी अलाउंस (CCA)
- मेडिकल सुविधाएं और बैंक की पॉलिसी के तहत अन्य लाभ
आवेदन शुल्क
- सामान्य / EWS / OBC: ₹1,180
- SC / ST / PwBD: ₹118
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन शुरू: 13 अगस्त 2025
- अंतिम तिथि: 30 अगस्त 2025
- ऑनलाइन परीक्षा: जल्द घोषित होगी
- GD/साक्षात्कार: जल्द घोषित होगा
ऐसे करें आवेदन
- bankofmaharashtra.in पर जाएं.
- ‘Recruitment’ सेक्शन खोलें.
- Generalist Officer Scale II – Project 2025-26 लिंक चुनें.
- ‘New Registration’ पर क्लिक कर अपनी बुनियादी जानकारी भरें.
- पासपोर्ट फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक सर्टिफिकेट अपलोड करें.
- ऑनलाइन माध्यम (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से आवेदन शुल्क जमा करें.
- फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट निकाल लें.
ये भी देखिए:
BSF में हेड कॉन्स्टेबल की निकली बंपर भर्ती, ₹81,100 तक सैलरी, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई