₹6 करोड़ की रफ्तार का तूफान! सिर्फ 2.7 सेकंड में 100km/h, Lamborghini Temerario ने इंडिया में मचाया धमाल

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Lamborghini Temerario: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक बार फिर रोमांच का तूफान आया है. दिग्गज सुपरकार निर्माता Lamborghini ने अपने आइकॉनिक Huracan के उत्तराधिकारी Lamborghini Temerario को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत ₹6 करोड़ (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है. यह सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि पहियों पर दौड़ता एड्रेनालिन का पैकेज है.

आक्रामक और हाई-टेक डिज़ाइन

Lamborghini Temerario का लुक पहली नज़र में ही दिल जीत लेता है. फ्रंट में स्लिम LED हेडलाइट्स, यूनिक हेक्सागोनल LED DRLs और सेंटर-माउंटेड डुअल एग्जॉस्ट टिप्स इसे और भी मस्कुलर बनाते हैं.

20-इंच के फ्रंट और 21-इंच के रियर फॉर्ज्ड अलॉय व्हील्स, शार्प लाइन्स और डीप क्रीज़ इसे रेसिंग ट्रैक पर तैयार मशीन जैसा लुक देते हैं. रियर में डुअल-टोन कलर स्कीम और हेक्सागोनल LED टेललाइट्स कार की आक्रामक अपील को पूरा करती हैं.

लक्ज़री और फ्यूचरिस्टिक केबिन

अंदर से, Temerario का इंटीरियर Lamborghini Revuelto से इंस्पायर्ड है। प्रीमियम लेयर्ड डैशबोर्ड में तीन स्क्रीन दी गई हैं:

  • 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • 8.4-इंच वर्टिकल टचस्क्रीन
  • 9.1-इंच पैसेंजर स्क्रीन
  • 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, कार्बन फाइबर ऑप्शंस, लेदर और सॉफ्ट सूड फिनिश के साथ इसका केबिन किसी कॉकपिट से कम नहीं लगता.

फीचर्स और सेफ्टी – हर मोर्चे पर फुल पैक्ड

इस सुपरकार में हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 18-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ट्रिपल इन-कार कैमरे (डैशकैम और पर्सनल रिकॉर्डिंग के लिए) मिलते हैं.
सेफ्टी में 7 एयरबैग्स, लेवल-2 ADAS (लेन डिपार्चर वार्निंग, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल), रियर व्यू कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल है.

इंजन और परफॉर्मेंस – पावर का विस्फोट

Huracan के नेचुरली एस्पिरेटेड V10 को अलविदा कहते हुए, Temerario में 4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 प्लग-इन हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो 3 इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ मिलकर 920PS पावर और 800Nm टॉर्क देता है.

  • 0-100 किमी/घं.: 2.7 सेकेंड
  • टॉप स्पीड: 343 किमी/घं.
  • बैटरी: 3.8 kWh (30 मिनट में चार्ज)
  • गियरबॉक्स: 8-स्पीड DCT

भारत में Lamborghini Temerario का मुकाबला McLaren 750S और Ferrari 296 GTB से होगा.

ये भी देखिए: 

अब सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में 90 किमी की रेंज! नए अपडेट के साथ लॉन्च हुआ 2025 Tata Punch.ev

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com