Vicky Kaushal ‘Chhaava’ TV Premiere: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने 2025 की शुरुआत में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. उनकी पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ फरवरी 2025 में रिलीज हुई और रिलीज के साथ ही इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की.
भारत में इस फिल्म ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया, जिससे यह साल की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल हो गई. अब इस सुपरहिट फिल्म को लेकर फैंस के लिए एक और बड़ी खबर आई है कि ‘छावा’ का टेलीविजन प्रीमियर होगा और इसमें डिलीटेड सीन्स भी दिखाए जाएंगे.
स्टार गोल्ड राउंडटेबल में हुआ खुलासा
हाल ही में विक्की कौशल, दिव्या दत्ता, निर्देशक लक्ष्मण उतेकर और विनीत सिंह कुमार स्टार गोल्ड राउंडटेबल में नजर आए. चैनल ने इस इंटरव्यू का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम ने फिल्म के हटाए गए सीन्स के बारे में बातचीत की.
वीडियो में दिव्या दत्ता निर्देशक लक्ष्मण उतेकर से पूछती हैं—
‘फिल्ममेकिंग बहुत मुश्किल काम है, इसमें कई कठिन फैसले लेने होते हैं। तो क्या आपको कुछ बेहतरीन सीन्स हटाने पड़े?’
लक्ष्मण उतेकर इस सवाल से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन विक्की कौशल तुरंत टोकते हुए कहते हैं—
‘सर, वो वाला सीन… एक्टर को पता होता है कि कौन सा सीन हटाया गया.’
निर्देशक मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं—’आप ही बता दो फिर.’
इसके बाद विक्की कहते हैं—
‘ऐसा करते हैं, जो सीन्स थिएटर में नहीं आए, ओटीटी पर नहीं आए, वो हम अपने स्टार गोल्ड के दर्शकों को दिखा देते हैं.’
दिव्या दत्ता भी कहती हैं—’दिखा दो.’
और फिर प्रोमो खत्म हो जाता है.
कब और कहां होगा प्रीमियर?
प्रोमो के साथ यह जानकारी भी दी गई कि ‘छावा’ का टेलीविजन प्रीमियर 17 अगस्त 2025 को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर होगा. इस दौरान दर्शकों को फिल्म के साथ-साथ पहली बार डिलीटेड सीन्स भी देखने को मिलेंगे.
फिल्म की कहानी
‘छावा’ मराठा साम्राज्य के महान योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की गाथा पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे. कम उम्र में ही संभाजी महाराज ने मुगल बादशाह औरंगजेब की सत्ता को चुनौती दी और अपनी वीरता से दुश्मनों के होश उड़ा दिए.
फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में, दिव्या दत्ता महारानी सोयराबाई के रोल में और विनीत सिंह कुमार कवि कलश के रूप में नजर आते हैं. वहीं रश्मिका मंदाना ने संभाजी महाराज की पत्नी का किरदार निभाया है.
ये भी देखिए: