जन्माष्टमी पर अक्षरा सिंह बनीं राधा, ‘जन्मे कृष्ण कन्हैया’ गाने ने जीता दिल

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Janmashtami 2025 ‘Janme Krishna Kanhaiya’: जन्माष्टमी का पावन पर्व अब बस कुछ ही दिनों में आने वाला है और पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं. मंदिरों में भव्य सजावट की जा रही है, वहीं बाज़ारों में भी रंग-बिरंगी रौनक छा गई है.

जगह-जगह बालकृष्ण की सुंदर पोशाकें, मोरपंख, बांसुरी, झूले और सजावटी सामान की भरमार है. दुकानों में राधा-कृष्ण की आकर्षक मूर्तियां और खूबसूरत झांकियां सजाई जा रही हैं, जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

‘जन्मे कृष्ण कन्हैया’ की मची धूम

इस शुभ अवसर पर हर ओर भक्ति की लहर है. मंदिरों में भगवान कृष्ण के भजन और कीर्तन की धुन गूंज रही है, तो टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया पर भी कृष्ण भक्ति से भरे गीत माहौल को और पवित्र बना रहे हैं. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री भी इस मौके पर पीछे नहीं है. हर साल की तरह इस बार भी भोजपुरी कलाकारों के जन्माष्टमी स्पेशल गाने लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं.

इन गानों में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है भोजपुरी की मशहूर अदाकारा और सिंगर अक्षरा सिंह के भजन ‘जन्मे कृष्ण कन्हैया’ की. यह गाना भले ही पिछले साल रिलीज़ हुआ था, लेकिन जन्माष्टमी के आते ही एक बार फिर यूट्यूब और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

भजन में राधा बनी अक्षरा सिंह

भजन में अक्षरा सिंह राधा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वह नृत्य करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करती हैं और गाने के बोलों के जरिए यह संदेश देती हैं कि कन्हैया के जन्म से खुशियों की लहर दौड़ गई है.

यह गाना 6 सितंबर 2023 को Harmoniyaa Records के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ था. रिलीज़ के समय ही इसने दर्शकों का ध्यान खींचा था और अब तक इसे 2,36,344 से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं. इस भजन के भावपूर्ण बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं, म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू का है, और निर्देशन पंकज सोनी ने किया है.

ये भी देखिए:

भोजपुरी क्वीन शिल्पी राज का कृष्ण भजन ‘बधइया बाज रही’ हुआ वायरल, जन्माष्टमी पर छाई कृष्ण भक्ति की धूम

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com