Indian Navy 1315 Skilled Tradesman Online Form 2025: भारतीय नौसेना ने 2025 के लिए स्किल्ड ट्रेड्समैन के कुल 1315 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती में 10वीं पास और आईटीआई धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 2 सितंबर 2025 तय की गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती का पूरा विवरण
भारतीय नौसेना ने इस भर्ती के तहत 1266 रेगुलर पद और 49 बैकलॉग पद निकाले हैं. भर्ती का नोटिफिकेशन 6 अगस्त 2025 को जारी किया गया था और ताजा अपडेट 14 अगस्त 2025 को आया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें.
पद और वेतनमान
- पद का नाम: स्किल्ड ट्रेड्समैन
- कुल पद: 1315
- वेतनमान: ₹19,900 से ₹63,200/- (लेवल-2 पे मैट्रिक्स)
शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार के पास 10वीं पास का प्रमाणपत्र होना चाहिए.
- इसके साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (ITI) ट्रेड सर्टिफिकेट जरूरी है.
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 25 वर्ष
- आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
- इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है.
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 13 अगस्त 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 2 सितंबर 2025
कैसे करें आवेदन?
- भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.gov.in पर जाएं.
- ‘Recruitment’ सेक्शन में जाकर Skilled Tradesman Online Form 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई सभी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन को सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.
भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है, खासकर उन युवाओं के लिए जो तकनीकी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. चूंकि आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है, इसलिए योग्य उम्मीदवारों को अंतिम तारीख से पहले आवेदन करना चाहिए.
ये भी देखिए: