War 2 Twitter Review: ऋतिक-Jr NTR की धुआंधार भिड़ंत, X पर फैंस ने सुनाया सच

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

War 2 Twitter Review: लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार वार 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की तिकड़ी ने धमाल मचा दिया है.

पोस्टर्स से लेकर टीज़र, ट्रेलर और गानों तक—फिल्म की रिलीज़ से पहले ही इंटरनेट पर जबरदस्त चर्चा रही. अब जब शुरुआती दर्शकों ने फिल्म देख ली है तो सोशल मीडिया खासकर ट्विटर (X) पर उनके रिव्यूज़ लगातार सामने आ रहे हैं.

ट्विटर पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

वार 2 YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है और इसके डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं. शुरुआती दर्शकों की राय में फिल्म को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कुछ ने फिल्म की एक्टिंग, एक्शन सीक्वेंस और शानदार VFX की जमकर तारीफ की और इसे ब्लॉकबस्टर बताया, तो वहीं कुछ को फिल्म उम्मीद के मुताबिक नहीं लगी.

एक यूज़र ने लिखा, ‘दोस्तों, ये ज़रूर देखनी चाहिए। असल में ये एक से ज़्यादा बार देखी जाने वाली फिल्म है. इसमें एक्शन, ड्रामा, इमोशन, ट्विस्ट और सरप्राइज़ सब कुछ है. मेरी रेटिंग 4.5 ⭐️/5 ⭐️.’

दूसरे ने जूनियर एनटीआर की एंट्री सीन की तारीफ में कहा, ‘NTR का शर्टलेस सीन… देखकर रोंगटे खड़े हो गए, थिएटर में हड़कंप मच गया, Jr NTR के प्रशंसक उन्हें शर्टलेस अवतार में देखने के लिए पागल हो रहे हैं.’

वहीं एक और फैन ने निराशा जताते हुए लिखा, ‘पहला भाग औसत… दूसरा भाग = सिरदर्द. अजीबोगरीब पल, पुरानी कहानी, कमज़ोर पटकथा और नीरस संवाद. ऋतिक रोशन और #एनटीआर भी इसे नहीं बचा पाए. साल की सबसे बड़ी निराशा.’

वहीं एक ने लिखा, ‘War2 पूरी तरह से टॉर्चर है. बस तेज़ संगीत और स्लो-मोशन एंट्रीज़, बस। कमज़ोर कहानी, घटिया VFX और अनपेक्षित ट्विस्ट. ऋतिक रोशन का अभिनय फीका है. जूनियर एनटीआर ठीक हैं.’

अभी सोशल मीडिया पर और भी रिव्यूज़ आने बाकी हैं, लेकिन फिलहाल फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.

ओपनिंग डे का कलेक्शन और टक्कर

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में एडवांस बुकिंग से करीब 29 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसमें 18 करोड़ भारत से और 11 करोड़ ओवरसीज़ से आए हैं. वार 2 की सीधी भिड़ंत रजनीकांत और नागार्जुन की कूली से हुई है.

फिल्म की कहानी और कास्ट

वार 2, 2019 की सुपरहिट वार का सीक्वल है, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था. इस बार अयान मुखर्जी ने डायरेक्शन संभाला है. कहानी में ऋतिक रोशन फिर से मेजर कबीर धालीवाल के रोल में नजर आ रहे हैं—एक तेज, होशियार और देश की सुरक्षा के लिए समर्पित RAW एजेंट.

वहीं जूनियर एनटीआर इस बार खतरनाक विलेन के रोल में हैं, जिससे फिल्म में जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा. कियारा आडवाणी इस स्पाई यूनिवर्स में ग्लैमर और इमोशन का तड़का लगाने आई हैं, जो ऋतिक के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.

ये भी देखिए:

OTT Releases of This Week (Aug 11- Aug 17): ‘सारे जहां से अच्छा’ से ‘तेहरान’ तक, देखिए ये बेहतरीन फिल्में और सीरीज

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com