भोजपुरी क्वीन शिल्पी राज का कृष्ण भजन ‘बधइया बाज रही’ हुआ वायरल, जन्माष्टमी पर छाई कृष्ण भक्ति की धूम

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Janmashtami 2025: देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिरों में सजावट पूरी हो चुकी है, बाजारों में रौनक है और मेलों में भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. ऐसे भक्ति और उल्लास से भरे माहौल में भोजपुरी इंडस्ट्री भी पीछे नहीं है.

जन्माष्टमी से पहले ही भोजपुरी स्टार्स के भजन सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धूम मचा रहे हैं। इन्हीं में से एक है भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का कृष्ण भजन ‘बधइया बाज रही’, जो इन दिनों यूट्यूब पर खूब देखा और सुना जा रहा है.

भजन की खासियत और वायरल होने का कारण

‘बधइया बाज रही’ को शिवाय फिल्म्स ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. भले ही यह गाना पुराना हो, लेकिन जन्माष्टमी के मौके पर यह फिर से ट्रेंड में आ गया है. गाने के बोल दिल को छू लेने वाले हैं और इसका म्यूजिक बेहद मधुर है। वीडियो में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झलकियां दिखाई गई हैं, जहां भक्त नाचते-गाते, खुशी मनाते नजर आ रहे हैं.

फैंस की दीवानगी और रिकॉर्ड व्यूज

शिल्पी राज का यह भजन यूपी और बिहार में खास तौर पर लोगों के दिलों में जगह बना चुका है. उनकी फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि उनका कोई भी नया गाना आते ही वायरल हो जाता है. जन्माष्टमी से पहले इस भजन ने हजारों नहीं बल्कि लाखों व्यूज बटोर लिए हैं. सोशल मीडिया पर इस गाने पर बनी रील्स भी खूब शेयर की जा रही हैं, जिससे इसका क्रेज और बढ़ गया है.

भजन के पीछे की टीम

इस भजन को अपनी सुरीली आवाज से सजाया है शिल्पी राज ने, इसके लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. इस खूबसूरत म्यूजिक वीडियो की प्रोड्यूसर माधवी गुप्ता हैं. भक्ति और संगीत का यह संगम सुनने वालों के दिल को छू रहा है.

भोजपुरी भक्ति गानों की लोकप्रियता

जन्माष्टमी के मौके पर शिल्पी राज के अलावा कई भोजपुरी सिंगर्स के भजन भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। लेकिन ‘बधइया बाज रही’ का असर खास है, क्योंकि इसे सुनते ही ऐसा लगता है जैसे आप खुद मथुरा-वृंदावन की गलियों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मना रहे हों.

ये भी देखिए:

जब छुट्टी रद्द हुई और दिल टूटा! भोजपुरी गाना ‘देश के वीर’ में दिखा फौजी का असली दर्द

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com