Mercedes-AMG CLE 53 4MATIC+ Coupe: जर्मन लग्जरी कार निर्माता Mercedes-Benz ने भारत में अपनी परफॉर्मेंस लाइनअप को और मजबूत करते हुए नई Mercedes-AMG CLE 53 4MATIC+ Coupe पेश की है.
यह स्पोर्टी और एलिगेंट टू-डोर मॉडल कंपनी के मुताबिक C-Class की फुर्ती और स्पोर्टी नेचर को E-Class की स्पेस, एलीगेंस और स्टेटस के साथ जोड़ता है. इस हाई-परफॉर्मेंस कूप की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.35 करोड़ रखी गई है.
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
इस नई AMG CLE 53 4MATIC+ Coupe में अपग्रेडेड 3.0-लीटर M 256M इनलाइन सिक्स-सिलेंडर टर्बो इंजन दिया गया है.
- पावर: 449 HP
- टॉर्क: 560 Nm (कंटीन्यूस) और 600 Nm (ओवरबूस्ट, 12 सेकंड तक)
- 0-100 kmph स्प्रिंट: सिर्फ 4.2 सेकंड
- टॉप स्पीड: 250 kmph (AMG Driver’s Package के साथ 270 kmph)
इंजन में ऑप्टिमाइज्ड कम्बशन चैंबर, नए पिस्टन रिंग्स, बेहतर इनलेट-आउटलेट चैनल, नई इंजेक्शन तकनीक और नया एग्जॉस्ट गैस टर्बोचार्जर शामिल है. साथ ही, इसमें इलेक्ट्रिक एडिशनल कंप्रेसर भी दिया गया है जो बूस्ट प्रेशर को 1.5 बार तक बढ़ाता है.
ड्राइविंग टेक्नोलॉजी और फीचर्स
- गियरबॉक्स: 9-स्पीड ऑटोमैटिक
- 48V ISG: सेकेंड-जनरेशन
- ड्राइविंग मोड्स: Slippery, Comfort, Sport, Sport+, Individual
- सस्पेंशन: एयर डैम्पर्स
- स्टियरिंग: रियर-व्हील स्टीयरिंग टेक्नोलॉजी
इंटीरियर और कम्फर्ट
केबिन में लेटेस्ट जनरेशन MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें
- 12.3-इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
- 11.9-इंच ड्राइवर-ओरिएंटेड सेंट्रल डिस्प्ले
- ARTICO मैन-मेड लेदर और MICROCUT ब्लैक माइक्रोफाइबर सीट्स
- रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग और AMG-स्पेसिफिक ग्राफिक्स
ये इंटीग्रल सीट्स न सिर्फ स्पोर्टी फील देती हैं, बल्कि बेहतर लेटरल सपोर्ट भी देती हैं, जिससे हाई-स्पीड ड्राइविंग में स्थिरता बनी रहती है.
ये भी देखिए:
Toyota Urban Cruiser Taisor का धमाकेदार अपडेट, सेफ्टी, फीचर्स और कीमत में आया बड़ा बदलाव