OTT Releases of This Week (Aug 11- Aug 17): इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर इस बार OTT प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. इनमें हिंदी, साउथ, कोरियन और इंग्लिश कंटेंट शामिल है. स्पाई थ्रिलर से लेकर कोर्टरूम ड्रामा और हॉरर-थ्रिलर तक—हर जॉनर के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास है. आइए जानते हैं इस हफ्ते क्या-क्या नया देखने को मिलेगा.
1. सारे जहां से अच्छा (रिलीज: 12 अगस्त, Netflix)
- निर्देशक: गौरव शुक्ला
- कलाकार: प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, सुहैल नैयर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोमे
1970 के दशक पर आधारित यह हिंदी स्पाई थ्रिलर, प्रतीक गांधी के किरदार विष्णु शंकर की कहानी है, जो एक सटीक और समझदार इंटेलिजेंस ऑफिसर है. उसका मिशन बेहद खतरनाक है—देश को परमाणु हमले के खतरे से बचाना.
2. तेहरान (रिलीज: 14 अगस्त, ZEE5)
- निर्देशक: अरुण गोपालन
- कलाकार: जॉन अब्राहम, मानुषी छिल्लर, नीरू बाजवा
2012 में इजरायली डिप्लोमैट्स पर हुए हमलों की पृष्ठभूमि पर आधारित इस एक्शन थ्रिलर में जॉन अब्राहम डीसीपी राज सिंघानिया के रोल में नजर आएंगे. दमदार एक्शन और सस्पेंस से भरी यह फिल्म देशभक्ति के रंग में रंगी है.
3. कोर्ट कचहरी (रिलीज: 13 अगस्त, SonyLIV)
- निर्देशक: रुचिर अरुण
- कलाकार: पवन राज मल्होत्रा, आशीष वर्मा, पुनीत बत्रा
TVF का यह लीगल ड्रामा परम नाम के एक युवक की कहानी है, जो मजबूरी में वकालत के पेशे में उतरता है ताकि अपने पिता की शानदार विरासत को बनाए रख सके.
4. अंधेरा (रिलीज: 14 अगस्त, Amazon Prime Video)
- निर्देशक: राघव दर
- कलाकार: प्राजक्ता कोली, सुरवीन चावला, प्रिया बापट, करणवीर मल्होत्रा
मुंबई में एक युवती के रहस्यमय तरीके से लापता होने की जांच करने वाले एक इंस्पेक्टर और मेडिकल स्टूडेंट की कहानी. यह सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर आपको सीट से बांधे रखेगी.
5. व्यसनसमेथम बंधुमित्राधिकल (रिलीज: 14 अगस्त, ManoramaMAX)
- निर्देशक: एस. विपिन
- कलाकार: अनस्वरा राजन, सिजू सनी
यह हल्की-फुल्की मलयालम सोशल कॉमेडी एक मौत के इर्द-गिर्द घूमती है. जब सावित्री अम्मा की हार्ट अटैक से मौत हो जाती है, तो उनका परिवार उन्हें शांतिपूर्ण अंतिम संस्कार देने में संघर्ष करता है.
6. द क्रो (रिलीज: 14 अगस्त, Lionsgate Play)
- निर्देशक: रुपर्ट सैंडर्स
- कलाकार: बिल स्कार्सगार्ड, एफकेए ट्विग्स
एरिक और शेली की प्रेम कहानी, जो एक भयावह मोड़ लेती है जब शेली के अतीत का एक खतरनाक इंसान लौटकर आता है और दोनों की हत्या कर देता है. एरिक को एक कौआ पुनर्जीवित करता है और वह बदला लेने के मिशन पर निकलता है.
7. द इकोज ऑफ सर्वाइवर्स: इनसाइड कोरिया’स ट्रेजेडीज (रिलीज: 15 अगस्त, Netflix)
- निर्देशक: जो सियोंग-ह्येओन
यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज दक्षिण कोरिया की चार बड़ी त्रासदियों से बचे लोगों के अनुभवों पर आधारित है. यह संवेदनशील और भावनात्मक सफर दर्शकों को भीतर तक झकझोर देगा.
8. JSK: जानकी वी बनाम स्टेट ऑफ केरल (रिलीज: 15 अगस्त, ZEE5)
- निर्देशक: प्रवीन नारायणन
- कलाकार: अनुपमा परमेश्वरन, सुरेश गोपी
एक मलयालम कोर्टरूम ड्रामा, जिसमें जानकी वी नाम की महिला, एक दर्दनाक घटना के बाद इंसाफ के लिए लड़ती है. केस में मोड़ तब आता है जब एक तेज-तर्रार वकील आरोपी का बचाव करने आता है.
ये भी देखिए:
जब छुट्टी रद्द हुई और दिल टूटा! भोजपुरी गाना ‘देश के वीर’ में दिखा फौजी का असली दर्द