Free Fire Max redeem codes for August 12: फ्री में मिलेगा गेम का मज़ा दोगुना, पाएं स्किन्स, आउटफिट्स और इमोट्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Free Fire Max redeem codes for August 12: गेमिंग की दुनिया में धमाका करते हुए Garena ने आज, 12 अगस्त 2025 के लिए Free Fire MAX के नए रिडीम कोड जारी कर दिए हैं. इन कोड्स के जरिए खिलाड़ी बिना एक भी पैसा खर्च किए शानदार इन-गेम रिवॉर्ड्स हासिल कर सकते हैं. इनमें प्रीमियम इमोट्स, पालतू कैरेक्टर्स (Pets), वाउचर और कई एक्सक्लूसिव आइटम्स शामिल हैं, जो गेमप्ले को और रोमांचक बना देते हैं और खिलाड़ी की रैंकिंग बढ़ाने में मदद करते हैं.

ये रिडीम कोड खासतौर पर भारतीय रीजन के लिए जारी किए गए हैं, लेकिन इनकी वैधता सीमित समय के लिए है और ये केवल तय संख्या में खिलाड़ियों द्वारा ही उपयोग किए जा सकते हैं.

12 अगस्त 2025 के लिए Free Fire Max Redeem Codes:

  • FF9MJ31CXKRG
  • VNY3MQWNKEGU
  • U8S47JGJH5MG
  • FFCO8BS5JW2D
  • FFAC2YXE6RF2
  • HFNSJ6W74Z48
  • FFICJGW9NKYT
  • FFIC33NTEUKA
  • WD2ATK3ZEA55
  • ZZATXB24QES8
  • F4Q8W2E6R1T5Y9U3
  • F3L7P2O6I4U8Y1T5
  • F2Z6X3C7V1B5N8M4
  • F9S2D6F3G7H1J4K8
  • F5A9S3D7F1G4H8J2
  • F8S3D7F4G1H5J9K2
  • F9A4S8D2F6G3H7J1
  • F1L5P9O3I7U2Y4T8

Garena क्यों जारी करता है ये कोड?

सिंगापुर स्थित गेम डेवलपर Garena अक्सर इन-गेम इवेंट्स के दौरान ऐसे कोड्स जारी करता है, ताकि खिलाड़ियों की दिलचस्पी गेम में बनी रहे. हालांकि, यह याद रखना जरूरी है कि रीजन-स्पेसिफिक कोड्स केवल उसी क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए काम करते हैं. दूसरे रीजन के कोड इस्तेमाल करने पर यह काम नहीं करेंगे.

Free Fire MAX रिडीम कोड ऐसे करें रिडीम

  1. ऑफिशियल रिडेम्प्शन वेबसाइट पर जाएं – https://reward.ff.garena.com/
  2. अपने Free Fire अकाउंट से लॉगिन करें (Google, Facebook, VK, Apple आदि से).
  3. होमपेज पर दिख रहे Redeem Banner पर क्लिक करें.
  4. दिए गए बॉक्स में रिडीम कोड डालें और Confirm पर क्लिक करें.
  5. अगर कोड वैध है, तो आपका रिवॉर्ड 24 घंटे के भीतर आपके इन-गेम मेल सेक्शन में पहुंच जाएगा.

ध्यान देने वाली बातें

  • Free Fire गेम इस समय भारत में बैन है, लेकिन इसका Free Fire MAX वर्जन अभी भी खेला जा सकता है.
  • Free Fire India वर्जन के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है.
  • रिडीम कोड की एक समय सीमा होती है, और तय संख्या में ही लोग इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • अगर कोड एक्सपायर हो चुका है या किसी दूसरे रीजन का है, तो आपको Error Message मिल सकता है.

ये भी देखिए:

₹25,999 में आया Xiaomi का नया QLED TV FX Pro, 4K डिस्प्ले और Dolby Audio के साथ बना मिनी थिएटर

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com