Xiaomi QLED TV FX Pro: टेक की दुनिया में एक बार फिर Xiaomi ने बड़ा धमाका किया है. कंपनी ने भारत में अपनी नई Xiaomi QLED TV FX Pro सीरीज पेश की है, जो शानदार 4K QLED पैनल, बिल्ट-इन Fire TV और बेहतरीन ऑडियो-वीडियो क्वालिटी के साथ आती है.
यह सीरीज दो साइज 43 इंच और 55 इंच में उपलब्ध होगी. इसके साथ ही कंपनी ने Xiaomi 4K TV FX सीरीज भी पेश की है.
कीमत और ऑफर्स
Xiaomi QLED TV FX Pro की कीमत 43-इंच मॉडल के लिए ₹27,999 से शुरू होती है, जबकि 55-इंच मॉडल की कीमत ₹39,999 है.
लॉन्च ऑफर के तहत HDFC बैंक EMI पेमेंट करने पर ₹2,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिससे कीमत घटकर 43-इंच के लिए ₹25,999 और 55-इंच के लिए ₹37,999 रह जाएगी.
Xiaomi 4K TV FX सीरीज की कीमत 43-इंच मॉडल के लिए ₹26,499 (ऑफर प्राइस ₹24,499) और 55-इंच मॉडल के लिए ₹36,999 (ऑफर प्राइस ₹34,999) रखी गई है.
दोनों सीरीज की बिक्री 12 मई से Amazon, Flipkart और Mi India वेबसाइट पर शुरू होगी.
Xiaomi QLED TV FX Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: 4K Ultra HD (2160×3840 पिक्सल) रेज़ॉल्यूशन, 178-डिग्री व्यूइंग एंगल, 96.9% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो
- साइज: 43-इंच (60Hz रिफ्रेश रेट) और 55-इंच (120Hz रिफ्रेश रेट)
- टेक्नोलॉजी: Xiaomi Vivid Picture Engine 2, DLG (Dual Line Gate), HDR10+ सपोर्ट
ऑडियो:
- 55-इंच मॉडल: 34W बॉक्स स्पीकर, Dolby Audio, DTS:X, DTS Virtual:X सपोर्ट
- 43-इंच मॉडल: 30W स्पीकर
- प्रोसेसर और स्टोरेज: क्वाड-कोर A55 प्रोसेसर, 32GB स्टोरेज
ओएस: बिल्ट-इन Fire TV
Xiaomi का दावा है कि QLED पैनल और HDR10+ सपोर्ट के साथ पिक्चर क्वालिटी और कलर एक्यूरेसी कमाल की होगी. वहीं Dolby Audio और DTS:X सपोर्ट से सिनेमा जैसा साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा.
अगर आप 4K स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं तो यह नई सीरीज फीचर्स और कीमत, दोनों में ही एक दमदार ऑप्शन साबित हो सकती है.
ये भी देखिए:
Infinix ने लॉन्च किया धांसू गेमिंग फोन GT 30 5G+, मिलेगा 90FPS BGMI सपोर्ट और जबरदस्त फीचर्स