₹59,990 में इलेक्ट्रिक तूफान! Zelo Knight Plus लॉन्च, रेंज 100km और फीचर्स फुल ऑन

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Zelo Knight+ Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की रफ्तार तेज होती जा रही है और इसी कड़ी में Zelo Electric ने अपना नया Knight+ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है.

कंपनी ने इसे ₹59,990 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में उतारा है, जो इसे किफायती लेकिन प्रीमियम फीचर्स वाला विकल्प बनाता है. इसे खासतौर पर शहरी सफर और रोज़ाना के इस्तेमाल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

दमदार बैटरी और रेंज

Knight+ में 1.8 kWh LFP बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है. बैटरी रिमूवेबल है, यानी इसे आसानी से घर या ऑफिस में चार्ज किया जा सकता है. इसमें लगा 1.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर स्कूटर को 55 km/h की टॉप स्पीड तक पहुंचाता है.

कलर ऑप्शंस और फीचर्स

कंपनी ने Knight+ को 6 रंगों में लॉन्च किया है, जिसमें 2 सिंगल-टोन और 4 डुअल-टोन वेरिएंट्स शामिल हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल-होल्ड कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, फॉलो-मी हेडलैंप्स और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं.

कंपनी के लाइनअप में नया एडिशन

Knight+ से पहले Zelo Electric के पास Zoop, Knight, Zaeden और Zaeden+ जैसे मॉडल मौजूद हैं. Knight+ इन सभी में पांचवां इलेक्ट्रिक स्कूटर है और यह RTO सेगमेंट का हिस्सा है.

कंपनी का बयान

लॉन्च के मौके पर Zelo Electric के को-फाउंडर मुकुंद बहेती ने कहा, ‘Knight+ के साथ हम सिर्फ एक स्कूटर लॉन्च नहीं कर रहे, बल्कि भारत के लिए प्रीमियम और किफायती EV देने के अपने विज़न को पूरा कर रहे हैं. मात्र ₹59,990 में यह अपने सेगमेंट का सबसे फीचर-पैक और वैल्यू-फॉर-मनी इलेक्ट्रिक स्कूटर है.’

ये भी देखिए:

स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स के साथ इस दिन लॉन्च होगा Motohaus VLF Mobster, ₹1.40 लाख हो सकती है कीमत

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com