Zelo Knight+ Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की रफ्तार तेज होती जा रही है और इसी कड़ी में Zelo Electric ने अपना नया Knight+ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है.
कंपनी ने इसे ₹59,990 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में उतारा है, जो इसे किफायती लेकिन प्रीमियम फीचर्स वाला विकल्प बनाता है. इसे खासतौर पर शहरी सफर और रोज़ाना के इस्तेमाल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.
दमदार बैटरी और रेंज
Knight+ में 1.8 kWh LFP बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है. बैटरी रिमूवेबल है, यानी इसे आसानी से घर या ऑफिस में चार्ज किया जा सकता है. इसमें लगा 1.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर स्कूटर को 55 km/h की टॉप स्पीड तक पहुंचाता है.
कलर ऑप्शंस और फीचर्स
कंपनी ने Knight+ को 6 रंगों में लॉन्च किया है, जिसमें 2 सिंगल-टोन और 4 डुअल-टोन वेरिएंट्स शामिल हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल-होल्ड कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, फॉलो-मी हेडलैंप्स और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं.
कंपनी के लाइनअप में नया एडिशन
Knight+ से पहले Zelo Electric के पास Zoop, Knight, Zaeden और Zaeden+ जैसे मॉडल मौजूद हैं. Knight+ इन सभी में पांचवां इलेक्ट्रिक स्कूटर है और यह RTO सेगमेंट का हिस्सा है.
कंपनी का बयान
लॉन्च के मौके पर Zelo Electric के को-फाउंडर मुकुंद बहेती ने कहा, ‘Knight+ के साथ हम सिर्फ एक स्कूटर लॉन्च नहीं कर रहे, बल्कि भारत के लिए प्रीमियम और किफायती EV देने के अपने विज़न को पूरा कर रहे हैं. मात्र ₹59,990 में यह अपने सेगमेंट का सबसे फीचर-पैक और वैल्यू-फॉर-मनी इलेक्ट्रिक स्कूटर है.’
ये भी देखिए: