Shah Rukh Khan perfume collection: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान सिर्फ अपनी अदाकारी और चार्म से ही नहीं, बल्कि अपने शानदार लाइफस्टाइल से भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं.
मन्नत जैसी आलीशान हवेली, करोड़ों की घड़ियों का कलेक्शन और अब उनके परफ्यूम का चुनाव… ये सब मिलकर उनकी पर्सनालिटी को और भी खास बना देते हैं. उनकी खुशबू का किस्सा इतना मशहूर है कि उनकी को-स्टार्स भी इसके दीवाने हो गए.
‘शाहरुख की खुशबू भूलना नामुमकिन’
फिल्म जब तक है जान के प्रमोशन के दौरान अनुष्का शर्मा ने खुलासा किया था कि शाहरुख खान की खुशबू इतनी शानदार है कि उसे भुलाना नामुमकिन है.
अनुष्का ने मुस्कुराते हुए कहा था, ‘शाहरुख की एक चीज़ मैं कभी नहीं भूल सकती और वो है उनकी खुशबू. वह कमाल के लगते थे. हर बार उनकी खुशबू अलग होती थी और मैं बस कह देती थी, ‘वाह मैन! शाहरुख, आप तो ग़ज़ब खुशबूदार हैं.’
शाहरुख और अनुष्का इससे पहले रब ने बना दी जोड़ी में भी साथ काम कर चुके थे और बाद में 2017 में जब हैरी मेट सेजल में फिर जोड़ी बनी.
शाहरुख का परफ्यूम सीक्रेट
शाहरुख खान ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनका सिग्नेचर सेंट किसी एक बोतल से नहीं आता, बल्कि यह दो महंगे परफ्यूम का खास ब्लेंड है. वह ब्रिटिश ब्रांड Dunhill का एक खास सेंट इस्तेमाल करते हैं, जो सिर्फ लंदन के स्टोर पर मिलता है. इसके साथ ही वे फ्रेंच लग्ज़री ब्रांड Diptyque का परफ्यूम भी लगाते हैं.
किंग खान ने कहा था, ‘मेरे लिए अच्छा महकना बहुत ज़रूरी है। मैं दो फ्रेगरेंस मिक्स करता हूं—Dunhill, जो सिर्फ लंदन स्टोर पर मिलता है, और Diptyque का एक परफ्यूम.’
कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान
शाहरुख के इन परफ्यूम की कीमत भी उनके लग्ज़री टेस्ट का सबूत है. Dunhill का परफ्यूम भारत में करीब ₹9,000 का है, जबकि Diptyque के परफ्यूम की कीमत ₹33,000 से ₹39,000 के बीच है. यानी इन दोनों को मिलाकर उनकी खुशबू की कीमत ₹40,000 से भी ज्यादा हो जाती है.
बेटी सुहाना के साथ आएंगे नज़र
नेशनल अवॉर्ड विनर शाहरुख खान अब अपने अगले बिग प्रोजेक्ट King की तैयारी में जुटे हैं. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस एक्शन-थ्रिलर में उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम किरदार में दिखेंगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन भी नज़र आएंगे। ये फिल्म 2026 में रिलीज़ होगी.
ये भी देखिए:
OTT Releases This Week (August 04 – August 10): इस वीकेंड रिलीज़ हो रही ये जबरदस्त फिल्में और शो