₹20 लाख में मिल रही है यह धांसू SUV! 2025 Tata Safari Adventure X+ के फीचर्स देख रह जाएंगे हैरान

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2025 Tata Safari Adventure X Plus: टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर SUV Safari के वेरिएंट्स में बड़ी सफाई कर दी है. पहले जहां आपको Adventure, Adventure+ और Adventure+A में से चुनना पड़ता था, अब कंपनी ने इन्हें मिलाकर एक ही ताकतवर वेरिएंट Safari Adventure X+ बना दिया है.

इसकी कीमत ₹19.99 लाख से ₹21.69 लाख (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है, जो पहले वाले Adventure वेरिएंट की कीमत के बराबर है. साफ है कि इस बार टाटा ने ग्राहकों के लिए ऑप्शन आसान कर दिए हैं.

टॉप मॉडल के नीचे लेकिन फीचर्स में फुल लोडेड

Adventure X+ को Accomplished ट्रिम के ठीक नीचे पोज़िशन किया गया है. मतलब आपको फीचर्स में कोई कमी नहीं मिलेगी, लेकिन कीमत टॉप मॉडल से करीब ₹5 लाख कम रहेगी. पूरी Safari लाइनअप में अब ‘X’ लगे नाम देखने को मिलेंगे, ताकि वेरिएंट स्ट्रक्चर सिंपल और क्लियर हो। यही बदलाव टाटा की दूसरी SUV Harrier में भी किया गया है.

कीमत और वेरिएंट ऑप्शन

  1. मैनुअल Adventure X+ – ₹19.99 लाख
  2. ऑटोमैटिक Adventure X+ – ₹21.69 लाख
  3. Dark Edition – ₹65,000 अतिरिक्त
  4. Stealth Edition – ₹75,000 अतिरिक्त

कंपनी ने 31 अक्टूबर 2025 तक इंट्रोडक्टरी प्राइस ऑफर किया है, यानी अभी खरीदेंगे तो फायदेमंद डील मिलेगी.

पावर और परफॉर्मेंस

इसमें पहले वाला ही भरोसेमंद 2.0-लीटर डीज़ल इंजन है, जो 170 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क देता है. गियरबॉक्स के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मौजूद हैं. खास बात यह है कि अब ऑटोमैटिक वेरिएंट में Level 2 ADAS तकनीक भी दी गई है, जो ड्राइविंग को और सुरक्षित और आसान बनाती है.

फीचर्स की भरमार

Adventure X+ में पुराने पॉपुलर फीचर्स के साथ कई नए एडिशन भी मिले हैं:

  • Supernova Copper पेंट
  • 18-इंच एलॉय व्हील
  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • पैनोरमिक सनरूफ

नए फीचर्स: 360-डिग्री कैमरा, 6-वे इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट विद मेमोरी फंक्शन, ऑटो हेडलैंप्स और वाइपर्स, और Level 2 ADAS (ऑटोमैटिक वेरिएंट में)

अंदर मिलेगा Adventure Oak ब्राउन लेदरट पैकेज, जो इसे प्रीमियम और आउटडोर लुक देता है.

कम वेरिएंट, ज्यादा मज़ा

कुल मिलाकर, Safari Adventure X+ का फॉर्मूला साफ है – वेरिएंट कम, फीचर्स ज्यादा और कीमत किफायती. यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो ऑफ-रोडिंग का मज़ा भी लेना चाहते हैं और लंबी फैमिली ट्रिप में भी कंफर्ट नहीं छोड़ना चाहते.

ये भी देखिए:

₹8.30 लाख में लॉन्च हुई Nissan Magnite Kuro Edition, स्टाइल और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बो

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com