Kawasaki का धमाका! 2026 में नए रंगों में लौटी Ninja ZX-6R और 650, देखिए पूरी लिस्ट

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2026 Kawasaki Ninja ZX-6R, Ninja 650: जापान की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी Kawasaki ने अपनी 2026 मॉडल लाइनअप के लिए नई रंग योजनाएं पेश की हैं. इस बार कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट में कई सुपरस्पोर्ट और मिड-सेगमेंट बाइक्स को नया लुक दिया है, जिसमें Versys 1100 S और SE के साथ-साथ Ninja ZX-6R, Ninja 650, Ninja 500 और ZX-4RR शामिल हैं.

Kawasaki की लोकप्रिय मिड-वेट सुपरस्पोर्ट बाइक Ninja ZX-6R को अब इंटरनेशनल मार्केट में तीन नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है:

  • Metallic Matt Graphenesteel Gray
  • Metallic Spark Black
  • Lime Green (अपडेटेड ट्रेडिशनल लिवरी)

यह बाइक Kawasaki की WorldSSP रेसिंग टीम की बेस मॉडल मानी जाती है. इसमें दिया गया है:

  • 636 cc इन-लाइन फोर-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन
  • 127 हॉर्सपावर (RAM एयर के साथ 13,000 rpm पर)
  • 69 Nm टॉर्क (10,800 rpm पर)
  • ब्रेकिंग के लिए सामने दो 310 mm के सेमी-फ्लोटिंग डिस्क और पीछे एक 220 mm डिस्क

अब और भी आकर्षक रंगों में

थोड़ी सधी हुई परफॉर्मेंस वाली Kawasaki Ninja 650 को भी दो नए पेंट स्कीम मिले हैं:

  • Metallic Matte Graphenesteel Gray / Metallic Flat Spark Black
  • Lime Green वर्जन

इसमें दिया गया है:

  • 649 cc पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन
  • 67 हॉर्सपावर (8,000 rpm पर)
  • 64 Nm टॉर्क (6,700 rpm पर)
  • 6-स्पीड ट्रांसमिशन

Ninja 500 और ZX-4RR को भी मिला नया अवतार

Kawasaki Ninja 500 को भी दो नए रंगों में पेश किया गया है:

  • Metallic Flat Spark Black / Metallic Spark Black
  • SE वर्जन में Lime Green और Metallic Matte Twilight Blue / Candy Persimmon Red

वहीं Ninja ZX-4RR को भी MY26 के लिए नया लुक मिला है:

  • Lime Green
  • Metallic Matte Graphenesteel Gray / Metallic Spark Black

क्या भारत में आएंगी ये बाइक्स?

फिलहाल ये कलर अपडेट्स इंटरनेशनल मार्केट के लिए पेश किए गए हैं. हालांकि, Kawasaki भारत में भी धीरे-धीरे अपनी लाइनअप को अपडेट कर रही है, ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में भी ये शानदार रंग देखने को मिल सकते हैं.

ये भी देखिए:

₹73,550 में लॉन्च हुई Hero HF Deluxe Pro, 97.2cc का भरोसेमंद इंजन के साथ माइलेज भी दमदार

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com