130 हॉर्सपावर का तूफान! भारत में लॉन्च हुआ John Deere 5130M, किसानों के लिए लेकर आया क्रांति

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

John Deere 5130 M: प्रसिद्ध ट्रैक्टर निर्माता कंपनी John Deere ने भारतीय बाजार में अपना अब तक का सबसे ताकतवर ट्रैक्टर John Deere 5130M लॉन्च कर दिया है. इस हाई-एंड ट्रैक्टर की कीमत लगभग ₹30 लाख रखी गई है और यह सीधे भारत के प्रोफेशनल किसानों और ठेकेदारों को टारगेट कर रहा है जो आधुनिक कृषि उपकरणों के साथ काम करते हैं.

John Deere 5130M को कंपनी ने भारत का सबसे ताकतवर और स्मार्ट ट्रैक्टर बताया है. इसमें दिया गया है 4 सिलेंडर, 4.5 लीटर का PowerTech™ Plus इंजन, जो 130 हॉर्सपावर और 119.6 PTO HP जेनरेट करता है. यह ट्रैक्टर भारी उपकरणों को आसानी से खींचने और कठिन कार्यों को भी तेजी से निपटाने में सक्षम है.

32 गियर फॉरवर्ड + 16 रिवर्स

इस ट्रैक्टर में मौजूद Powr8™ EcoShift Transmission पूरी तरह से सिंक्रोनाइज़्ड है, जिसमें 32 फॉरवर्ड और 16 रिवर्स गियर मिलते हैं, साथ ही Creeper gears की मदद से 0.45 से 2.36 किमी/घंटा की स्पीड पर भी काम संभव है. यह ट्रैक्टर 40 किमी/घंटा की अधिकतम गति भी हासिल कर सकता है.

Smart Tractor बना JDLink™ टेक्नोलॉजी से लैस

John Deere 5130M एक ISOBUS Ready Smart Tractor है, जिसमें JDLink™ जैसी एडवांस कनेक्टिविटी तकनीक मिलती है. इससे किसान रियल-टाइम में ट्रैक्टर की परफॉर्मेंस मॉनिटर कर सकते हैं और संचालन को पहले से कहीं ज़्यादा कुशल बना सकते हैं.

एक साथ कई काम करने की क्षमता

इस ट्रैक्टर में FHFPTO (Fully Hydraulic Function PTO) टेक्नोलॉजी दी गई है, जो एक साथ कई कामों को करने में सक्षम बनाती है. इससे समय और ईंधन दोनों की बचत होती है.

किसानों की सुविधा का रखा गया पूरा ध्यान

John Deere 5130M में केवल पावर ही नहीं, बल्कि आराम और कंट्रोल का भी खास ख्याल रखा गया है. इसमें है:

  • 165 लीटर का फ्यूल टैंक
  • 3700 किलोग्राम लिफ्टिंग कैपेसिटी
  • एयर सस्पेंशन सीट
  • इलेक्ट्रॉनिक हिच कंट्रोल
  • इलेक्ट्रो-हाइड्रोलिक PTO कंट्रोल
  • फुली एडजस्टेबल ऑपरेटर कंट्रोल्स
  • और प्रीमियम केबिन इंटीरियर्स

कुछ अन्य तकनीकी स्पेसिफिकेशन पर एक नज़र

  • इंजन: 4 सिलेंडर, 4.5L PowerTech™ Plus
  • इंजन पावर: 130 HP
  • PTO पावर: 119.6 HP
  • गियर: 32F + 16R (Creeper)
  • PTO स्पीड: 540, 540E, 1000
  • हाइड्रोलिक फ्लो: 97 L/min
  • हिच कैपेसिटी: 3700 Kg
  • टायर साइज: Rear: 540/65R38R1, Front: 480/65R24R1
  • वजन: 3,964 Kg (Unladen)

किसके लिए है ये ट्रैक्टर?

John Deere 5130M उन किसानों और ठेकेदारों के लिए बनाया गया है जो:

  • बड़ी खेती करते हैं
  • भारी उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं
  • ट्रैक्टर से एक साथ कई काम करवाना चाहते हैं
  • स्मार्ट तकनीक और आरामदायक ड्राइविंग की तलाश में हैं

कहां मिलेगा यह ट्रैक्टर?

John Deere 5130M ट्रैक्टर पूरे भारत में John Deere डीलरशिप्स, अधिकृत शोरूम्स और कंपनी की वेबसाइट के जरिए उपलब्ध है.

कुल मिलाकर John Deere 5130M भारतीय कृषि क्षेत्र के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है. जब पावर, परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और कंफर्ट एक ही मशीन में मिलते हैं तो किसान का भविष्य भी स्मार्ट हो जाता है.

ये भी देखिए:

Farmtrac 60 PowerMaxx: भारतीय किसानों के लिए बेस्ट ट्रैक्टर, जानिए माइलेज से लेकर हाइड्रोलिक तक सबकुछ

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com