SBI Junior Associate Bharti 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बैंक देशभर में अपनी शाखाओं में Junior Associate (Customer Support & Sales) के कुल 6589 पदों पर भर्ती करेगा. आवेदन की प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू हो चुकी है और 26 अगस्त 2025 तक चलेगी.
इस बार कुल 6589 वैकेंसी में से 5180 रेगुलर और 1409 बैकलॉग पद हैं. यह 2025 की सबसे बड़ी बैंकिंग भर्तियों में से एक है और ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है.
जरूरी तारीखें (Important Dates)
- आवेदन शुरू: 6 अगस्त 2025
- आवेदन की अंतिम तारीख: 26 अगस्त 2025
- प्रीलिम्स परीक्षा (संभावित): सितंबर 2025
- मेन्स परीक्षा (संभावित): नवंबर 2025
कौन कर सकता है आवेदन? (Eligibility Criteria)
शैक्षिक योग्यता:
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक.
- फाइनल ईयर वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि वे 31 दिसंबर 2025 तक डिग्री पास कर लें.
आयु सीमा (1 अप्रैल 2025 के अनुसार):
- न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
- अधिकतम आयु: 28 वर्ष
- आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क (Application Fees)
- सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: ₹750/-
- SC / ST / PwBD / एक्स-सर्विसमैन: कोई शुल्क नहीं
ऐसे करें आवेदन (How to Apply)
- SBI की आधिकारिक वेबसाइट या डायरेक्ट लिंक ibpsonline.ibps.in/sbijajul25 पर जाएं.
- ‘Click Here for New Registration’ पर क्लिक करें और बेसिक डिटेल भरें.
- फॉर्म में फोटो, सिग्नेचर और अन्य दस्तावेज़ अपलोड करें.
- फीस जमा करें और फॉर्म को सबमिट करें.
- प्रिंटआउट निकालना न भूलें (अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2025).
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
तीन चरणों में होगी परीक्षा:
1. प्रीलिम्स परीक्षा (Phase I):
- कुल प्रश्न: 100
- विषय: अंग्रेज़ी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग
- समय: 60 मिनट
- निगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेगा.
2. मेन परीक्षा (Phase II):
- कुल प्रश्न: 190, अंक: 200
- विषय: जनरल अवेयरनेस, अंग्रेज़ी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग व कंप्यूटर
- समय: 2 घंटे 40 मिनट
- निगेटिव मार्किंग लागू
3. स्थानीय भाषा परीक्षा (LLPT):
यदि आपने 10वीं/12वीं में संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा नहीं पढ़ी है, तो यह टेस्ट देना होगा.
सैलरी और भत्ते (Salary & Pay Scale)
- प्रारंभिक बेसिक सैलरी: ₹24,050
- अन्य भत्तों सहित इन-हैंड सैलरी लगभग ₹46,000/माह (मेट्रो शहरों में)
- समय के साथ प्रमोशन और वेतनवृद्धि भी मिलती है.
पे स्केल:
₹24,050 –1340/3 –28,070 –1650/3 –33,020 –2000/4 –41,020 –2340/7 –57,400 –4400/1 –61,800 –2680/1 –64,480
महत्वपूर्ण बातें:
- उम्मीदवार एक ही राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- चयनित अभ्यर्थियों का इंटर-सर्किल या इंटर-स्टेट ट्रांसफर नहीं होगा.
- स्थानीय भाषा का ज्ञान ज़रूरी है.
ये भी देखिए: