BMW और Audi को टक्कर देने आई Porsche Macan Design Edition, स्पोर्टी लुक और कार्बन इंटीरियर में धांसू एंट्री

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Porsche Macan Design Edition: जर्मन लग्ज़री कार ब्रांड Porsche ने भारत में अपनी लोकप्रिय SUV Macan का एक नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसका नाम है Porsche Macan with Design Package.

यह लिमिटेड एडिशन सिर्फ 30 यूनिट्स के लिए उपलब्ध होगा और इसकी खास बात यह है कि शुरुआती 30 ग्राहकों को ये वर्जन बिना किसी अतिरिक्त कीमत के मिलेगा. यानी कि इस खास मॉडल की कीमत भी वही रहेगी जो स्टैंडर्ड Macan की है ₹96.05 लाख (एक्स-शोरूम.

क्या है खास ‘Design Package’ में?

Porsche ने इस खास एडिशन को कुछ विज़ुअल और स्टाइलिंग अपग्रेड्स के साथ पेश किया है, जो इसे स्टैंडर्ड Macan से अलग बनाते हैं. आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या नया मिलेगा:

  • LED puddle lamps
  • स्पोर्टी नया एग्जॉस्ट पाइप डिज़ाइन
  • कलर्ड हब कैप्स (अलॉय व्हील्स के लिए)
  • टिंटेड LED टेल-लाइट्स
  • बॉडी-कलर फ्रंट और रियर एप्रन, साइड स्कर्ट्स
  • ब्लैक्ड-आउट ORVMs (बाहरी शीशे)

अंदर से भी है शानदार

इस स्पेशल एडिशन Macan के केबिन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं जो इसे ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम बनाते हैं:

  • ब्लैक गियर नॉब
  • कार्बन इंटीरियर पैकेज, जिसमें डैशबोर्ड और डोर पैनल्स पर कार्बन फिनिश शामिल है.

इंजन वही, परफॉर्मेंस शानदार

Porsche Macan Design Package एडिशन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. यह उसी इंजन के साथ आता है:

  • 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन
  • पावर: 265hp
  • टॉर्क: 400Nm
  • 0-100 km/h: सिर्फ 6.4 सेकंड में
  • स्पोर्ट क्रोनो पैकेज के साथ: 6.2 सेकंड में

पुरानी Macan को भी मिल सकता है नया लुक

अगर आप पहले से ही Macan SUV के ओनर हैं और अपनी गाड़ी को इस Design Package में अपग्रेड कराना चाहते हैं, तो Porsche यह सर्विस ₹7.5 लाख में उपलब्ध करा रही है.

किन गाड़ियों से होगी टक्कर?

भारत में Porsche Macan एक प्रीमियम परफॉर्मेंस SUV मानी जाती है और इसका मुकाबला इन गाड़ियों से होता है:

  • BMW X3 – ₹75.8 लाख
  • Audi Q5 – ₹68 लाख
  • Mercedes-Benz GLC – ₹78.3 लाख
  • Volvo XC60 (facelift) – ₹71.90 लाख

कुल मिलाकर Porsche का यह नया Macan Design Package लिमिटेड यूनिट्स के चलते काफ़ी एक्सक्लूसिव और डिज़ाइन लवर्स के लिए खास बन गया है. अगर आप ₹1 करोड़ के बजट में एक लग्जरी SUV खरीदने की सोच रहे हैं जो परफॉर्मेंस और स्टाइल दोनों में आगे हो, तो ये एडिशन आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.

ये भी देखिए:

Tata Safari और Harrier के नए Adventure X वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और पावर

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com