सावन में फिर छाया कल्लू का धमाका, ‘देवघर चलऽ मलकिनिया’ बना कांवड़ियों की धड़कन

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Devghar Chala Malkinia: सावन का महीना शुरू होते ही भोलेनाथ की भक्ति पूरे शबाब पर आ जाती है. कांवड़ यात्रा, हर-हर महादेव के जयकारे और सबसे ज़्यादा जो बजता है वो है – भोजपुरी बोलबम गाने! और जब बात हो अरविंद अकेला कल्लू की तो फिर सावन और भी रंगीन हो जाता है.

इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। भोजपुरी म्यूज़िक इंडस्ट्री का ब्लॉकबस्टर बोलबम गाना ‘देवघर चलऽ मलकिनिया’ फिर से यूट्यूब पर छाया हुआ है. सावन शुरू होते ही ये गाना फिर से ट्रेंडिंग में आ गया है और कांवड़ियों की ज़ुबान पर बस एक ही लाइन है – ‘देवघर चलऽ मलकिनिया…’

दो साल पुराना गाना, आज भी धमाल!

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये गाना आज रिलीज़ नहीं हुआ है, बल्कि दो साल पहले Shubh Labh Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था. लेकिन इसके व्यूज़ अब तक थमे नहीं हैं – जी हां, 7.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है ये गाना! और सावन में ये आंकड़ा और तेज़ी से बढ़ रहा है.

क्या है गाने की खासियत?

गाने की शुरुआत में ही कल्लू की पत्नी उन्हें देवघर चलने को कहती है। मगर कल्लू साहब तो फुल भोजपुरिया अंदाज में जवाब देते हैं – वाइफ की तुलना ‘नागिन’ से कर देते हैं और फिर शुरू होता है शिवभक्ति, रंगीन झांकियां और कांवड़ यात्रा का तांडव.

गाने को आवाज़ खुद अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी सिंह ने दी है.

  • गीतकार: Prince Priyadarshi
  • संगीतकार: Priyanshu Singh

गाने का वीडियो भी धमाकेदार है – झूमते शिवभक्त, सजधज कर तैयार झांकियां, और कल्लू का देसी अंदाज़. पूरा वीडियो मानो सावन के रंगों में डूबा हुआ है.

क्यों है ये गाना इतना हिट?

भोजपुरी बोलबम गाने हर साल रिलीज होते हैं, लेकिन कुछ गाने ऐसे होते हैं जो हर सावन में फिर से ज़िंदा हो जाते हैं. ‘देवघर चलऽ मलकिनिया’ ऐसा ही गाना है. इसमें मस्ती है, भक्ति है, और कल्लू का बेजोड़ अंदाज़ भी है. यही वजह है कि दो साल बाद भी ये गाना कांवड़ यात्रा का एनर्जी ड्रिंक बना हुआ है.

अगर आपने अब तक ‘देवघर चलऽ मलकिनिया’ नहीं सुना या देखा, तो सावन अधूरा है भाई! यूट्यूब पर Shubh Labh Films चैनल पर जाकर देखिए और भोले के रंग में डूब जाइए.

ये भी देखिए:

का हो, का हाल बा? कोरियाई बच्चों ने जब बोली भोजपुरी, इंटरनेट पर मच गया धमाल

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com