1.99 लाख में लॉन्च हुई Keeway RR 300, दमदार स्टाइल, जबरदस्त स्पीड, Apache RR 310 को देगी सीधी टक्कर!

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Keeway RR 300: बाइकरों के दिलों की धड़कन बढ़ाने नई रेसिंग मशीन Keeway RR 300 आ गई है. Moto Vault ने इसे भारत में ₹1.99 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है. दिखने में पूरी तरह से स्टनर और रेस ट्रैक के लिए बनी ये बाइक असल में Keeway K300 R का ही नया अवतार एकदम रिबैज्ड वर्जन है.

तीन रंगों में आ रही ये फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक सफेद, काला और लाल… अब Benelli और Keeway डीलरशिप्स पर बुकिंग के लिए तैयार है. डिलीवरी जुलाई के आखिर से शुरू होगी. मतलब अब ज़्यादा इंतज़ार नहीं.

इंजन की गड़गड़ाहट – 292cc का पावरहाउस

इस स्पोर्ट्स रॉकेट में लगा है 292cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन जो निकालता है 27.5 hp की ताकत और 25 Nm का पीक टॉर्क. ये दमदार इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और स्लिपर क्लच की मदद से गियर शिफ्टिंग होगी बिल्कुल स्मूद – चाहे ट्रैफिक हो या ट्रैक.

टॉप स्पीड: 139 kmph

खतरनाक अंदाज़ में उड़ने के लिए पूरी तरह तैयार!

फीचर्स और हार्डवेयर – रेसिंग DNA का पूरा पैकेज

Keeway RR 300 में ना सिर्फ स्टाइल है, बल्कि परफॉर्मेंस और कंट्रोल भी बराबर का ध्यान रखा गया है:

  • Trellis फ्रेम पर बनी है ये बाइक, जिससे हैंडलिंग रहती है शानदार
  • Upside-Down फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक, प्रीलोड एडजस्टेबल
  • 17-इंच के अलॉय व्हील्स, फ्रंट में 110/70 टायर और रियर में 140/60
  • डिस्क ब्रेक्स दोनों पहियों पर और डुअल चैनल ABS – सेफ्टी में कोई समझौता नहीं!

लुक्स में किलर और स्टाइल में विनर

इस बाइक का डिज़ाइन किसी फाइटर जेट से कम नहीं लगता – LED DRLs की शार्प कर्व्स, एयरोडायनामिक फेयरिंग और रेसिंग स्टाइल टेल सेक्शन.

डिजिटल TFT डिस्प्ले, फुल-LED लाइटिंग और एग्रेसिव पोज़िशनिंग इसे बनाते हैं राइडर्स का नया क्रश.

मुकाबला किससे है?

इस सेगमेंट में अब TVS Apache RR 310 और BMW G310 RR को मिल गई है एक नई टक्कर! पर Keeway RR 300 सिर्फ कीमत में नहीं, परफॉर्मेंस और लुक्स में भी जोरदार कॉम्पिटिशन देती है.

इस कीमत में इतना स्टाइल और परफॉर्मेंस? बोले तो – पैसा वसूल बाइक! तो अगर आप 2 लाख के अंदर एक स्टाइलिश, पावरफुल और रेसिंग स्पिरिट से भरपूर स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में हैं, तो Keeway RR 300 आपके लिए बनी है. बुकिंग चालू है, और ट्रैक पर छाने का मौका भी.

ये भी देखिए:

BMW की नई एडवेंचर बाइक F 450 GS का लुक लीक, जानिए कीमत और लॉन्चिंग डीटेल्स

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com