Shehnaaz Gill: बिग बॉस 13 की चहेती कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया की स्टार शहनाज गिल इन दिनों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी तबीयत क्यों बिगड़ी, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है, लेकिन हालात गंभीर बताए जा रहे हैं. ये खबर सबसे पहले उनके भाई शहबाज बदेशा ने शेयर की, जिसने फैंस के बीच खलबली मचा दी.
भाई ने शेयर की हॉस्पिटल से वीडियो कॉल की तस्वीर
शहबाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो कॉल की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें शहनाज अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं. तस्वीर देखकर उनके चाहने वालों का दिल दहल उठा. शहबाज ने कैप्शन में लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जा मेरी शेरनी’, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात सामान्य नहीं हैं.
करण वीर मेहरा पहुंचे मिलने, फैंस से मांगी दुआ
बिग बॉस 18 के विनर और शहनाज के अच्छे दोस्त करण वीर मेहरा ने भी अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना. करण ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शहनाज बेड पर लेटी थीं और अपना चेहरा छुपा रही थीं.
करण ने फैंस से भावुक अपील करते हुए कहा, ‘मुझे चाहिए कि आप सब दिल से दुआ करें कि ये लड़की जल्दी ठीक हो जाए और पूरे जोश में वापस लौटे.’
वीडियो में शहनाज का हाथ नजर आया, जिस पर पट्टियां बंधी थीं और पास में सिरिंज रखी थीं. लेकिन माहौल थोड़ा हल्का करते हुए शहनाज मुस्कराईं और बोलीं – ‘हंसा रहा है मुझे.’ करण ने उन्हें हौसला देते हुए कहा कि जैसे ही वो ठीक होंगी, दोनों साथ में सेलिब्रेट करेंगे.
करियर में लगातार चमक रही थीं शहनाज
वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज हाल ही में ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस 13 से मिली पॉपुलैरिटी के बाद उन्होंने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है. उनकी मासूमियत और बिंदास अंदाज सोशल मीडिया पर लाखों दिलों की धड़कन बना हुआ है.
करण वीर मेहरा का भी सितारा बुलंदियों पर
करण वीर मेहरा खुद इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बिग बॉस 18 के विनर बनने के बाद उन्होंने 50 लाख की इनामी राशि भी जीती थी. उससे पहले वो खतरों के खिलाड़ी 14 के भी विजेता रह चुके हैं.
इस वक्त करण मशहूर डायरेक्टर ओमंग कुमार की आने वाली फिल्म ‘सिला’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ हर्षवर्धन राणे, इप्सिता और सादिया खतीब भी नजर आएंगे.
फैंस में दुआओं का सैलाब
शहनाज गिल की बिगड़ी तबीयत ने फैंस के बीच चिंता की लहर फैला दी है. सोशल मीडिया पर #GetWellSoonShehnaaz ट्रेंड कर रहा है. हर कोई बस यही दुआ कर रहा है कि उनकी प्यारी ‘पंजाब की कैटरीना’ जल्द से जल्द ठीक होकर अपने उसी चुलबुले अंदाज में लौट आए.
ये भी देखिए: ‘धड़क 2’ से लेकर ‘अजेय’ तक, अगस्त 2025 में रिलीज़ हो रही हैं ये धमाकेदार फिल्में