₹91,500 में लॉन्च हुआ 2025 Lenovo Legion R7000, 180Hz डिस्प्ले और RTX 5050 ग्राफिक्स से लैस

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Lenovo Legion R7000: Lenovo ने चीन में अपना नया हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग लैपटॉप Legion R7000 (2025) लॉन्च कर दिया है. यह लैपटॉप खासतौर पर गेमर्स और पावर यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आपको AMD का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, Nvidia का नया RTX ग्राफिक्स कार्ड और एक दमदार डिस्प्ले मिलता है.

Lenovo Legion R7000 (2025) की कीमत और उपलब्धता

  • यह लैपटॉप चीन में CNY 7,499 (लगभग ₹91,500) की कीमत पर लॉन्च हुआ है.
  • इसे Lenovo की ऑफिशियल वेबसाइट और JD.com पर खरीदा जा सकता है.
  • यह सिर्फ एक ही कलर ऑप्शन में मिलेगा – Carbon Black.

प्रोसेसर और ग्राफिक्स पावर

  • लैपटॉप में है AMD Ryzen 7 H255 प्रोसेसर, जो 8 कोर और 16 थ्रेड्स के साथ आता है.
  • इसकी मैक्स क्लॉक स्पीड है 4.9GHz.
  • ग्राफिक्स के लिए इसमें लगा है Nvidia RTX 5050 GPU, जिसमें है 8GB GDDR7 VRAM और यह चलता है 115W की पावर पर.
  • यह GPU DLSS 4 मल्टी-फ्रेम जनरेशन, Dynamic Boost 2.0, और Blackwell आर्किटेक्चर सपोर्ट करता है.

डिस्प्ले और विजुअल एक्सपीरियंस

  • लैपटॉप में है 15.3-इंच की बड़ी स्क्रीन.
  • रेजोल्यूशन है 2.5K (2560×1600 पिक्सल) और रिफ्रेश रेट 180Hz तक जाता है.
  • 3ms रिस्पॉन्स टाइम, 90% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, और 100% sRGB कलर कवर करता है.
  • Nvidia G-Sync और AMD FreeSync सपोर्ट के साथ आता है.
  • TÜV Rheinland सर्टिफाइड है जिससे आंखों पर कम असर होता है.

रैम और स्टोरेज

  • इसमें है 16GB DDR5 RAM और 512GB PCIe 4.0 SSD स्टोरेज.
  • दोनों को बाद में अपग्रेड भी किया जा सकता है.

कनेक्टिविटी और पोर्ट्स

इसमें मिलते हैं:

  • 3 x USB Type-A पोर्ट्स
  • 2 x USB Type-C पोर्ट्स (एक पोर्ट DisplayPort 2.1 और 140W चार्जिंग सपोर्ट करता है)
  • 1 x HDMI 4.1 पोर्ट
  • 1 x 3.5mm हेडफोन जैक

कीबोर्ड और बैटरी

  • लैपटॉप में है TrueStrike 2.0 बैकलिट कीबोर्ड, जिसमें न्यूमेरिक कीपैड और 1.6mm की ट्रैवल मिलती है.
  • बैटरी है 60Wh, जो USB Type-C से 140W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
  • बॉक्स में मिलेगा 245W का चार्जर, जिससे लैपटॉप सिर्फ 30 मिनट में 70% तक चार्ज हो सकता है.

वजन और बिल्ड

  • यह एक हेवी ड्यूटी लैपटॉप है जिसका वजन लगभग 2 किलोग्राम है.
  • यह विंडोज़ 11 के Chinese वर्जन पर चलता है.

किसके लिए है ये लैपटॉप?

Lenovo Legion R7000 (2025) खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए है जो गेमिंग, वीडियो एडिटिंग, या हाई-एंड मल्टीटास्किंग करना चाहते हैं. इसकी स्पेसिफिकेशंस इसे एक प्रोफेशनल गेमिंग मशीन बनाती हैं.

ये भी देखिए:

10 दिन तक बैटरी बैकअप, मिलिट्री-ग्रेड मजबूती! Ulefone Armor 33 सीरीज ने किया सबको चौंका

itel S9 Star Earbuds लॉन्च, सिर्फ ₹899 में 30 घंटे का धमाकेदार प्लेबैक और AI वाला नॉइस कैंसलेशन

AI से लैस और 11 घंटे का बैटरी बैकअप! Asus ExpertBook B Series laptop ने बाजार में सबकी निकाली हवा

50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और मिलिट्री ग्रेड मजबूती…महज ₹11,999 में आ रहा Oppo का ये नया 5G फोन

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com