BMW की नई एडवेंचर बाइक F 450 GS का लुक लीक, जानिए कीमत और लॉन्चिंग डीटेल्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

BMW F 450 GS: BMW की नई एडवेंचर मोटरसाइकल F 450 GS जल्द ही भारतीय सड़कों पर दस्तक देने वाली है. इस दमदार बाइक की पेटेंट इमेज लीक हो गई हैं, जिससे इसके डिजाइन, फीचर्स और इंजन की पूरी झलक मिलती है.

Auto Expo में दिखाए गए कॉन्सेप्ट मॉडल से इसका लुक काफी हद तक मेल खाता है. इसकी अनुमानिक कीमत ₹ 4 लाख से ₹ 4.50 लाख तक होने की संभावना है. आइए जानते हैं इस मच अवेटेड बाइक के बारे में विस्तार से.

डिजाइन में दिखी BMW R 1300 GS की झलक

F 450 GS का लुक काफी मस्क्युलर और एडवेंचर-क्लासिक है. इसमें बीक-शेप फ्रंट मडगार्ड, रेडिएटर के शार्प कवर, और चौड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है, जो बाइक को दमदार अपील देता है. टेल सेक्शन को भी काफी स्पोर्टी रखा गया है। हां, कॉन्सेप्ट में जो एक्सपोज़्ड सबफ्रेम था, वो प्रोडक्शन वर्जन से हटा दिया गया है.

राइडिंग पोजिशन और एर्गोनॉमिक्स

BMW F 450 GS की राइडिंग पोजिशन लॉन्ग राइड्स के लिए एकदम परफेक्ट मानी जा रही है. बाइक में ऊंचे हैंडलबार और आरामदायक फुटपेग्स की पोजिशन है, जिससे राइडर को न्यूट्रल और कम्फर्टेबल राइडिंग ट्राइएंगल मिलेगा. पीछे बैठने वाले के लिए भी सीट को काफी चौड़ा और कुशनिंग युक्त रखा गया है.

फीचर्स से भरपूर है यह BMW

इस एडवेंचर बाइक में मिलेंगे कई प्रीमियम फीचर्स:

  • ऑल-LED लाइटिंग सिस्टम
  • एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर
  • कलरफुल TFT डिस्प्ले, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन भी मिलेगा
  • रोटरी जॉगर डायल, जिससे राइड मोड्स और मेनू ऑप्शन को आसानी से बदला जा सकेगा

सेफ्टी और राइडिंग टेक्नोलॉजी

BMW F 450 GS में मिलेगा:

  • डुअल-चैनल ABS, जिसे जरूरत पड़ने पर बंद भी किया जा सकेगा
  • ट्रैक्शन कंट्रोल
  • मल्टीपल राइडिंग मोड्स, जिससे हर तरह के रास्ते पर बाइक कंट्रोल में रहे

इंजन और परफॉर्मेंस

इस बाइक में होगा 450cc का पैरेलल-ट्विन इंजन, जो देगा करीब 48bhp की पावर और 45Nm टॉर्क. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा और कंपनी का दावा है कि यह इंजन बहुत ही कैरेक्टरफुल यानी अलग फील देने वाला होगा.

चेसिस और सस्पेंशन

  • बाइक को स्टील ब्रिज टरैलिस फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें बोल्ट-ऑन सबफ्रेम दिया गया है.
  • सस्पेंशन के लिए फ्रंट में USD फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.
  • बाइक में 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर अलॉय व्हील्स का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.
  • ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं.

कब होगी लॉन्च?

अब जबकि पेटेंट इमेज लीक हो चुकी हैं, उम्मीद है कि BMW F 450 GS को 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्च के बाद यह बाइक KTM Adventure 390 और Royal Enfield Himalayan 450 को सीधी टक्कर देगी.

अगर आप एडवेंचर टूरिंग के शौकीन हैं और BMW का ब्रांड फील चाहते हैं, तो F 450 GS आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है.

ये भी देखिए: ₹94 हजार में आया नया 2025 TVS iQube, 212 KM की रेंज और 4.5 घंटे में फुल चार्ज

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com