Chaar Nanad Ki Ek Bhaujai: भोजपुरी सिनेमा के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. इस बार राखी के त्योहार पर फीलमची भोजपुरी चैनल अपनी चौथी धमाकेदार ओरिजिनल फिल्म ‘चार ननद की एक भौजाई’ लेकर आ रहा है.
जी हां, रक्षाबंधन के शुभ मौके पर जब भाई-बहन के रिश्ते की मिठास हर घर में गूंज रही होगी, उसी वक्त ये फिल्म पहली बार टेलीविजन पर आपके दिल को छूने आ रही है.
रिलीज डेट और टाइमिंग
9 अगस्त की सुबह 9 बजे, इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा और अगर आप सुबह मिस कर दें, तो चिंता मत कीजिए शाम को रिपीट टेलीकास्ट भी होगा ताकि पूरा परिवार इस इमोशनल रोलरकोस्टर का लुत्फ उठा सके.
क्या है फिल्म की कहानी?
कहानी है मोहन नाम के एक युवक की, जिसने अपने मां-बाप के जाने के बाद चार बहनों की परवरिश की है. सब कुछ ठीक चलता है, लेकिन फिर इस कहानी में एंट्री होती है सुधा की — मोहन की पत्नी और चारों ननदों की एक भौजाई. सुधा को ना सिर्फ इस घर को संभालना है, बल्कि रिश्तों की उलझनों और खुद की पहचान के बीच एक भावनात्मक जंग भी लड़नी है.
इस फिल्म में कोई ‘सास-बहू का झगड़ा’ नहीं है, ना ही कोई चिल्ला-चिल्ली वाला ड्रामा. यहां बात होगी सम्मान, समझदारी और उस भौजाई की ताकत की, जो रिश्तों की डोर को टूटने नहीं देती.
कौन-कौन है इस फैमिली ड्रामा में?
- काजल यादव ने सुधा के किरदार को दिल से जिया है. एक सशक्त महिला जो मजबूरी नहीं, समझदारी से घर को जोड़ती है.
- राघव नय्यर ने मोहन के रोल में भरपूर इमोशन और संतुलन दिखाया है.
- चार ननदों के रूप में स्क्रीन पर नजर आएंगी — नीतिका जायसवाल, सलेशा मिश्रा, योगिता कोइराला और माधवी आशा.
- इसके अलावा फिल्म में खुशी सिंह, राम सुजन सिंह, माया यादव और कविता जैसे अनुभवी कलाकार भी दमदार रोल में हैं.
क्यों है ये फिल्म खास?
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है भोजपुरी के हिटमशीन रजनीश मिश्रा ने, जो पहली बार फीलमची के साथ काम कर रहे हैं और यही वजह है कि फिल्म में भोजपुरीपन की मिठास, रिश्तों का इमोशन और कहानी में मजबूती तीनों का तड़का मिलेगा. सावन की सुबह, राखी का बंधन और एक इमोशनल कहानी – इससे बेहतर फैमिली एंटरटेनमेंट क्या हो सकता है!
ये भी देखिए:
‘कान्हा तू है किसका दीवाना…’, पवन सिंह का भजन जन्माष्टमी से पहले बन गया वायरल हिट!
कजरी तीज पर ‘बनल रहे सेनूरा हमार भोला’ गाना मचा रहा है धमाल, शिव-पार्वती भक्ति में डूबी सुहागिनें
Khesari का ‘कजरवा’ बना सावन का सबसे बड़ा हिट, यूट्यूब पर मचा रहा है बवाल