iPhone 15: Amazon Great Freedom Festival Sale ने मचाया धमाल! अगर आप लंबे समय से iPhone लेने का सपना देख रहे थे लेकिन बजट आपके आड़े आ रहा था, तो अब वक्त आ गया है उस सपने को सच करने का. क्योंकि iPhone 15 पर मिल रही है ₹10,900 की भारी छूट – वो भी बिना किसी झंझट के.
क्या है डील?
Apple का iPhone 15, जो आम तौर पर ₹69,900 में बिकता है, अब Amazon पर सिर्फ ₹59,999 में मिल रहा है. इसके साथ अगर आपके पास SBI कार्ड है तो और ₹1,000 की छूट पाएं. वहीं Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड वालों को मिल रहा है ₹1,799 का कैशबैक भी, यानी टोटल मिलाकर कीमत गिरकर हो जाती है ₹58,999.
एक्सचेंज ऑफर से और सस्ता
अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है, तो आप उसे एक्सचेंज करके ₹33,400 तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकते हैं। मतलब अगर आपका पुराना फोन अच्छा कंडीशन में है, तो iPhone 15 आपको ₹30,000 के करीब ही पड़ सकता है!
EMI ऑप्शन भी मौजूद
अगर एकमुश्त पैसे देना मुश्किल लग रहा है तो चिंता की कोई बात नहीं. आप इसे No Cost EMI पर भी ले सकते हैं, जिसकी शुरुआत सिर्फ ₹2,895/माह से होती है.
iPhone 15 के फीचर्स:
- 6.1 इंच OLED डिस्प्ले, 2000 निट्स की ब्राइटनेस
- A16 Bionic Chipset – वही जो iPhone 14 Pro में था
- 48MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा, 12MP फ्रंट कैमरा
- 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक, एक बार चार्ज कर लो, दिन भर टेंशन फ्री
- IP68 रेटिंग, मतलब पानी और धूल से डरने की जरूरत नहीं
- Dynamic Island फीचर, जो अभी तक सिर्फ प्रीमियम मॉडल्स में था
लेना चाहिए या नहीं?
अगर आपका बजट ₹50-60 हजार के बीच है और आप Android से iOS की दुनिया में छलांग लगाना चाहते हैं तो इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा. iPhone 15 में वही चिप है जो पहले प्रो मॉडल्स में थी और कैमरा सेटअप भी दमदार है. साथ में Amazon की गारंटी, बैंक डिस्काउंट और EMI की सुविधा मिल रही है.
डील कब तक?
डील सीमित समय और स्टॉक तक ही है. Great Freedom Festival Sale जल्द खत्म हो सकती है, और iPhone जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट पर इतना भारी डिस्काउंट बार-बार नहीं मिलता.
ये भी देखिए:
iPhone लुक और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन सिर्फ ₹6,799 में! Infinix Smart 10 ने मचाया तहलका
₹17,499 में धमाकेदार डील! 50MP कैमरा और 5700mAh बैटरी के साथ आया iQOO Z10R 5G