2025 Renault Triber: Renault ने भारत में अपनी पॉपुलर ट्राइबर (Triber) का अपग्रेड वर्जन 2025 Renault Triber लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹ 6.30 – 9.17 लाख रखी गई है. 6 साल में यह पहली बार है जब Triber को कोई बड़ा अपडेट मिला है.
यह भारत की सबसे किफायती 7-सीटर MPV मानी जाती है और अब नए अवतार में यह पहले से ज्यादा प्रीमियम और फीचर-लोडेड हो गई है. हालांकि, अभी इसकी डिलीवरी शुरू नहीं हुई है, लेकिन कार डीलरशिप्स पर इसकी यूनिट्स पहुंचने लगी हैं.
2025 Renault Facelift में क्या-क्या नया है?
1. अब सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड
नए फेसलिफ्ट मॉडल की सबसे बड़ी और खास बात है कि अब इसमें 6 एयरबैग्स हर वेरिएंट में मिलेंगे. पहले सिर्फ 4 एयरबैग्स मिलते थे. इससे Triber की सेफ्टी काफी बेहतर होगी. पुराना मॉडल ग्लोबल NCAP में सिर्फ 2 स्टार ही पा सका था, लेकिन उम्मीद है कि अब नए मॉडल की रेटिंग बेहतर होगी.
2. ऑटोमैटिक LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
अब Triber में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स मिलती हैं जो पहले के हैलोजन लैंप्स से बेहतर रोशनी देती हैं. साथ ही ऑटो-हेडलाइट्स फीचर भी मिल गया है, जिससे अंधेरा होते ही लाइट्स अपने आप ऑन हो जाएंगी.
3. रेन सेंसिंग वाइपर
बारिश में अब वाइपर चलाने की झंझट नहीं. ट्राइबर फेसलिफ्ट में रेन-सेंसिंग वाइपर दिए गए हैं, जो बारिश की बूंदें महसूस करते ही अपने आप ऑन हो जाते हैं और बारिश की तीव्रता के हिसाब से स्पीड भी एडजस्ट कर लेते हैं.
4. क्रूज़ कंट्रोल
लॉन्ग ड्राइव में क्रूज़ कंट्रोल काफी मददगार होता है. अब Triber फेसलिफ्ट में भी यह सुविधा मिल रही है, जिससे हाईवे पर बिना थ्रॉटल दबाए कार तय स्पीड पर चलती रहती है. ब्रेक लगाने पर ये फीचर अपने आप बंद हो जाता है.
5. फ्रंट पार्किंग सेंसर्स
अब तक Triber में सिर्फ रियर पार्किंग सेंसर्स मिलते थे, लेकिन फेसलिफ्ट वर्जन में फ्रंट पार्किंग सेंसर्स भी दिए गए हैं. इससे संकरी गलियों या तंग पार्किंग स्पॉट में गाड़ी पार्क करना आसान हो जाएगा.
अब तक की सबसे प्रीमियम Triber
Renault ने Triber को इस बार एक प्रीमियम टच देने की कोशिश की है. डिजाइन में थोड़े बदलाव के साथ केबिन भी थोड़ा अपडेट किया गया है. साथ ही ये नए फीचर्स इसे सेगमेंट की बाकी गाड़ियों से मुकाबले में आगे ले जाते हैं.
क्या है लॉन्च डेट और बुकिंग स्टेटस?
फिलहाल Renault Triber फेसलिफ्ट की डिलीवरी शुरू नहीं हुई है, लेकिन डीलरशिप्स पर इसके मॉडल्स पहुंचने लगे हैं. उम्मीद है कि अगस्त 2025 से इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है. बुकिंग Renault की वेबसाइट या डीलरशिप्स पर की जा सकती है.
ये भी देखिए: Tesla Model Y Vs MG Cyberster: दो धांसू इलेक्ट्रिक कारों की जंग, कौन बनेगा भारत का असली EV किंग?