Saiya Ji Ki Jai Ho Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा एक बार फिर हंगामा मचाने को तैयार है और इस बार कहानी है एक सईयां की… जो भूतनी से इश्क कर बैठा!
जी हां, विक्रांत सिंह राजपूत की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘सईयां जी की जय हो’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फैंस के बीच धमाल मचा रहा है. हॉरर, रोमांस और कॉमेडी के जबरदस्त तड़के के साथ ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों को एक नया एक्सपीरियंस देने जा रही है.
जब भूतनी बनी दुल्हन
फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है इसकी यूनिक स्टोरीलाइन. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि विक्रांत सिंह को प्यार हो जाता है एक भूतनी से, जो बनी हैं चांदनी सिंह. इश्क इतना परवान चढ़ता है कि दोनों शादी तक कर लेते हैं. लेकिन शादी के बाद क्या होगा जब दुल्हन निकलेगी सुपरनेचुरल? यही ट्विस्ट फिल्म को दिलचस्प और मजेदार बनाता है.
रोमांस भी, डर भी और पेट पकड़ कॉमेडी भी
चार मिनट के ट्रेलर में कॉमेडी और हॉरर का जो मिक्स दिखता है, वह भोजपुरी इंडस्ट्री में कम ही देखने को मिलता है. विक्रांत सिंह अपने चुलबुले अंदाज़ में गुदगुदाते हैं, वहीं चांदनी सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. साथ में जोया खान और प्रीति मौर्या भी ग्लैमर और ड्रामा का डबल डोज लेकर आती हैं.
फिल्म से जुड़ी खास बातें
- निर्देशन: सुनील मांझी
- लेखक: पिंकू देब
- प्रोड्यूसर: कमाई किरण सिंह
- संगीत: मधुकर आनंद
- गीत: प्यारे लाल यादव, संदीप साजन, मधुकर आनंद, सत्या सावरकर
- कोरियोग्राफी: महेश आचार्य
फिल्म का म्यूजिक और डायलॉग्स दोनों ही दर्शकों को बांधने का वादा करते हैं. ‘सईयां जी की जय हो’ के गाने पहले से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर सकते हैं, इसमें कोई शक नहीं.
कब होगी रिलीज?
फिल्म की रिलीज डेट का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ये तय है कि इसे सिनेमाघरों और यूट्यूब दोनों पर जल्द रिलीज किया जाएगा. 30 जुलाई को रिलीज हुआ ट्रेलर अब तक 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो बताता है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता जबरदस्त है.
ये भी देखिए: कजरी तीज पर ‘बनल रहे सेनूरा हमार भोला’ गाना मचा रहा है धमाल, शिव-पार्वती भक्ति में डूबी सुहागिनें