60 घंटे तक नॉन स्टॉप बजाते रहो! सबको मात देगा ये नया हेडफोन Skullcandy Icon ANC

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Skullcandy Icon ANC: अमेरिका की पॉपुलर ऑडियो कंपनी Skullcandy ने अपने आइकॉनिक हेडफोन लाइनअप में एक नया नाम जोड़ते हुए Skullcandy Icon ANC को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये हेडफोन करीब 20 साल पहले आए पहले Skullcandy Icon के अपग्रेडेड वर्जन हैं, जो अब और भी स्मार्ट, दमदार और फीचर-पैक हो चुके हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और खासियतें…

कीमत और उपलब्धता

Skullcandy Icon ANC हेडफोन को भारत में लॉन्च ऑफर के तहत सिर्फ ₹8,999 में खरीदा जा सकता है. ये हेडफोन Skullcandy की आधिकारिक वेबसाइट और चुने हुए रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं. इसे दो शानदार रंगों — ब्लैक और बोन (हल्का क्रीम) — में पेश किया गया है.

Skullcandy Icon ANC के धांसू फीचर्स

Skullcandy Icon ANC एक ऑन-ईयर डिज़ाइन वाले वायरलेस हेडफोन हैं, जो दिखने में स्टाइलिश और इस्तेमाल में काफी आरामदायक हैं. इनमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो म्यूजिक लवर्स और प्रोफेशनल्स दोनों को पसंद आएंगे:

  1. 40mm ड्राइवर्स: शानदार ऑडियो क्वालिटी और गहरे बेस के लिए.
  2. Active Noise Cancellation (ANC): बैकग्राउंड नॉइज़ को हटाकर क्लियर साउंड देता है.
  3. Stay-Aware Mode: जरूरत पड़ने पर बाहर की आवाज़ भी सुन सकते हैं.
  4. IPX4 रेटिंग: हल्के पानी और पसीने से सुरक्षा.
  5. तीन EQ मोड्स: Music, Bass Boost और Podcast के लिए प्रीसेट.
  6. Skullcandy App सपोर्ट: 5-बैंड EQ को कस्टमाइज़ करने का विकल्प.
  7. Natural Voice Sidetone: वॉयस कॉल में खुद की आवाज़ को नैचुरल तरीके से सुनने की सुविधा.
  8. Low-Latency Mode: गेमिंग और वीडियो के लिए परफेक्ट.
  9. Bluetooth 5.3 और मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी: एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट होने की सुविधा.
  10. Spotify Tap और Google Fast Pair सपोर्ट.

दमदार बैटरी बैकअप

Skullcandy Icon ANC की सबसे बड़ी खासियत इसका जबरदस्त बैटरी बैकअप है:

  • ANC बंद होने पर 60 घंटे की बैटरी लाइफ
  • ANC ऑन होने पर 50 घंटे तक का बैकअप
  • सिर्फ 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग से 4 घंटे का प्लेबैक
  • USB Type-C चार्जिंग और AUX सपोर्ट
  • वजन सिर्फ 225 ग्राम

बॉक्स में क्या मिलेगा?

  • Skullcandy Icon ANC हेडफोन
  • चार्जिंग केबल (USB-C)
  • AUX केबल
  • यूजर मैनुअल

अगर आप एक ऐसा हेडफोन ढूंढ रहे हैं जो शानदार साउंड, दमदार बैटरी और स्मार्ट फीचर्स के साथ स्टाइलिश भी हो, तो Skullcandy Icon ANC आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. चाहे म्यूजिक सुनना हो, कॉल करना हो या गेमिंग – ये हेडफोन हर जगह परफॉर्मेंस में कमाल करने वाला है.

ये भी देखिए: ₹17,499 में धमाकेदार डील! 50MP कैमरा और 5700mAh बैटरी के साथ आया iQOO Z10R 5G

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com