MG Cyberster: JSW MG Motor India ने भारत में अपनी नई और बेहद दमदार इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे तेज़ MG कार है. इसकी शुरुआती कीमत ₹74.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, लेकिन जिन्होंने पहले से बुकिंग की हुई थी, उनके लिए इसकी कीमत ₹72.49 लाख तय की गई है.
MG Cyberster को ब्रिटिश कार कंपनी की क्लासिक MGB रोडस्टर से प्रेरित बताया जा रहा है, लेकिन इसे पूरी तरह इलेक्ट्रिक ज़माने के हिसाब से नए अवतार में पेश किया गया है. इसमें ओपन-टॉप मोटरिंग का क्लासिक स्टाइल और हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी का शानदार मेल देखने को मिलता है.
3.2 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार
Cyberster में 77 kWh का अल्ट्रा-थिन बैटरी पैक दिया गया है, जो डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से जुड़ा है. यह सेटअप 510 PS की ताकत और 725 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. लॉन्च कंट्रोल मोड ऑन करने पर यह कार महज़ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.
इसका बैटरी पैक सिर्फ 110 मिमी मोटा है, जो इसे अपनी कैटेगरी में सबसे पतली बैटरी बनाता है. कंपनी के मुताबिक, इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 580 किमी (MIDC रेंज) तक चल सकती है.
टॉप स्पीड और रिकॉर्ड्स
MG Cyberster की टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है। खास बात यह है कि इसने राजस्थान के संभर साल्ट लेक पर 0-100 किमी/घंटा की स्पीड का रिकॉर्ड बनाया है, जिसे एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने मान्यता दी है.
शानदार एक्सटीरियर डिजाइन
कार का लुक बेहद फ्यूचरिस्टिक और स्पोर्टी है. इसमें इलेक्ट्रिक सिज़र डोर्स, सॉफ्ट-टॉप रूफ, Kammback रियर डिजाइन, शार्प DRLs और LED हेडलाइट्स हैं. पीछे की ओर एक फुल-विड्थ LED लाइट बार दिया गया है. इसके साथ ही 20-इंच के लाइटवेट अलॉय व्हील्स और Pirelli P-Zero टायर्स दिए गए हैं जो हाई परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किए गए हैं.
अंदर से भी कमाल
इंटीरियर की बात करें तो इसमें ड्राइवर सेंट्रिक कॉकपिट है जिसमें तीन डिस्प्ले मिलते हैं — एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन और दो 7-इंच डिजिटल पैनल्स. इसके अलावा ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, PM2.5 फिल्ट्रेशन, स्टीयरिंग माउंटेड पैडल शिफ्टर्स और मल्टीपल ड्राइव मोड्स** जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.
सस्टेनेबल मटेरियल्स का इस्तेमाल करते हुए Dinamica suede और प्रीमियम वेगन लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है, साथ में BOSE ऑडियो सिस्टम भी मिलेगा जो नॉइज़ कैंसलेशन के साथ आता है.
सेफ्टी फीचर्स भी लाजवाब
MG Cyberster को सेफ्टी के लिए भी काफी एडवांस बनाया गया है। इसमें हाई-स्ट्रेंथ H-शेप क्रैडल स्ट्रक्चर है और इसका Static Stability Factor (SSF) 1.83 है, जिससे रोलओवर का खतरा कम हो जाता है.
इसके अलावा इसमें मिलते हैं:
- Level-2 ADAS (Advanced Driver Assistance Systems)
- Driver Monitoring System
- Dual Front और Side Airbags
- Electronic Stability Control (ESC)
- Electronic Differential Lock
परफॉर्मेंस, स्टाइल और फ्यूचर का तगड़ा कॉम्बो
MG Cyberster उन लोगों के लिए है जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों में स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस, स्टाइल और एडवांस टेक्नोलॉजी की तलाश कर रहे हैं. यह कार भारत में MG की नई सोच और हाई-एंड EV मार्केट में उसकी एंट्री का प्रतीक है.
अगर आपको इस कार में दिलचस्पी है, तो जल्दी बुकिंग करें, क्योंकि प्री-बुकिंग पर कीमत में ₹2.5 लाख की बचत हो रही है.
ये भी देखिए: ₹11.92 लाख में आई Maruti Suzuki XL6! हर सफर में देगी सेफ्टी का भरोसा