₹11.92 लाख में आई Maruti Suzuki XL6! हर सफर में देगी सेफ्टी का भरोसा

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Maruti Suzuki XL6: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अब अपने वाहनों को पहले से ज्यादा सुरक्षित बना रही है. इसी कड़ी में अब कंपनी ने अपने प्रीमियम MPV XL6 में छह एयरबैग स्टैंडर्ड फीचर के रूप में जोड़ दिए हैं. यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है और इसके चलते इस मॉडल की कीमतों में करीब 0.8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है.

पहले जहां XL6 में केवल चार एयरबैग मिलते थे, अब हर वेरिएंट में छह एयरबैग स्टैंडर्ड होंगे. इससे कार की सुरक्षा लेवल में बड़ा सुधार हुआ है. इस अपग्रेड के बाद कार की कीमत में ₹7,000 से ₹10,000 तक की बढ़ोतरी हुई है. यानी अब XL6 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹11.92 लाख हो गई है.

किन-किन मॉडलों में पहले से मिल रहा है ये फीचर?

XL6 से पहले Maruti ने Ertiga और Baleno जैसे लोकप्रिय मॉडल्स में भी 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड फीचर बना दिया था। अब XL6 के साथ-साथ Maruti Nexa और Arena पोर्टफोलियो की Alto K10, Celerio, WagonR, Eeco, Swift, Dzire, Brezza, Grand Vitara, Jimny और Invicto गाड़ियां भी इस सेफ्टी अपडेट से लैस हो चुकी हैं.

सरकार की सेफ्टी पॉलिसी के साथ तालमेल

यह कदम भारत सरकार की 2025 तक हर कार में 6 एयरबैग अनिवार्य करने की योजना के अनुरूप है. सड़क परिवहन मंत्रालय (MoRTH) पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि अक्टूबर 2025 से देश में बिकने वाली हर नई पैसेंजर कार में 6 एयरबैग अनिवार्य होंगे. ऐसे में Maruti Suzuki ने यह कदम पहले ही उठा लिया है, ताकि वह समय रहते सुरक्षा मानकों पर खरी उतर सके.

इंजन और बाकी फीचर्स में कोई बदलाव नहीं

नई अपडेट के बावजूद XL6 की बाकी तकनीकी और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह गाड़ी अब भी वही दमदार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी है. ये इंजन 102hp की पावर और 137Nm का टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन विकल्प के तौर पर इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलते हैं। साथ ही इसमें CNG वेरिएंट का विकल्प भी मौजूद है.

XL6 के अन्य सेफ्टी फीचर्स

  • ABS और EBD
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
  • सीट बेल्ट रिमाइंडर
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
  • रियर विंडो डीफॉगर
  • 360-डिग्री व्यू कैमरा

Maruti Suzuki XL6 में छह एयरबैग जोड़ना न सिर्फ सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ा कदम है, बल्कि ये ग्राहक भरोसे को भी और मज़बूत करता है. कीमत में मामूली इज़ाफा हुआ है, लेकिन बदले में सुरक्षा की जो परतें जुड़ी हैं, वो निश्चित रूप से इस अपग्रेड को जरूरी बनाती हैं. अगर आप एक सुरक्षित, स्टाइलिश और फैमिली के लिए बनी MPV की तलाश में हैं तो नई Maruti Suzuki XL6 अब और भी बेहतर विकल्प बन चुकी है.

ये भी देखिए: Jeep की दो-दो धमाकेदार SUVs लॉन्च! Compass और Meridian का ‘Trail Edition’ देखके दिल बोले चलें Off-Road

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com