Vivo V60 का धमाका! 90W चार्जिंग, 50MP कैमरा और स्टाइलिश लुक से करेगा सबको फेल

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Vivo V60: Vivo एक बार फिर मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में धमाल मचाने की तैयारी में है. कंपनी जल्द ही भारत में Vivo V60 को लॉन्च कर सकती है, जो अपने प्रीमियम फीचर्स और शानदार डिज़ाइन की वजह से पहले से ही चर्चा में बना हुआ है. भले ही कंपनी ने अभी इस फोन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स और रेंडर्स ने फोन की झलक पहले ही दिखा दी है.

कब लॉन्च हो सकता है Vivo V60?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo V60 भारत में 12 अगस्त को लॉन्च हो सकता है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है, लेकिन टेक जगत में इसकी एंट्री लगभग तय मानी जा रही है.

कितनी होगी कीमत?

Vivo V60 की कीमत को लेकर जो खबरें सामने आई हैं, उनके मुताबिक इसकी कीमत ₹37,000 से ₹40,000 के बीच हो सकती है. याद दिला दें कि इससे पहले लॉन्च हुआ Vivo V50 भारत में ₹34,999 की शुरुआती कीमत में आया था.

डिजाइन में नया ट्विस्ट

लीक रेंडर्स के अनुसार, Vivo V60 का लुक काफी प्रीमियम होगा. यह फोन तीन कलर ऑप्शन में आ सकता है:

  1. मिस्ट ग्रे
  2. मूनलिट ब्लू
  3. ऑस्पिशियस गोल्ड

इस बार कंपनी ने डिज़ाइन में बड़ा बदलाव किया है. जहां पहले Vivo सीरीज में कर्व डिस्प्ले देखा जाता था, वहीं Vivo V60 में फ्लैट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, फोन में ZEISS ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जो पीछे की तरफ एक पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल में फिट होगा.

दमदार स्पेसिफिकेशंस

Vivo V60 में फीचर्स की भरमार हो सकती है. लीक के अनुसार इसमें मिल सकते हैं:

  1. 6.67 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले
  2. 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट
  3. 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस
  4. Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर
  5. 6500mAh बैटरी जो सपोर्ट करेगी 90W फास्ट चार्जिंग
  6. Android 16 आधारित Funtouch OS
  7. IP68 और IP69 रेटिंग, यानी पानी और धूल से पूरी सुरक्षा

कैमरा में भी जबरदस्त झलक

कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo V60 में हो सकता है:

  • 50MP प्राइमरी कैमरा
  • 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
  • 50MP का 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
  • साथ ही सामने की तरफ 50MP सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है

क्या कहती है तस्वीर?

Vivo V60 का लुक और स्पेसिफिकेशन इसे मिड-रेंज सेगमेंट में तगड़ा खिलाड़ी बना सकते हैं. दमदार कैमरा, प्रीमियम डिजाइन और हाई-स्पीड चार्जिंग इसे बाकी स्मार्टफोन्स से अलग खड़ा करते हैं. अब देखना होगा कि अगस्त में इसकी लॉन्चिंग कितनी चर्चा बटोरती है और क्या Vivo इस बार भी अपने यूजर्स को सरप्राइज देने में कामयाब होता है.

ये भी देखिए: Chai, Travel और Reels! जानिए हर Content Creator के लिए क्यों Must-Have है OPPO Reno14 Pro

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com