₹1.5 लाख की कीमत में आया माइक्रोसॉफ्ट का 5G लैपटॉप, प्रोफेशनल्स के लिए बेस्ट डील

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Surface Laptop 7 for Business 5G: टेक की दुनिया में माइक्रोसॉफ्ट ने एक और धमाका कर दिया है. कंपनी ने अपना नया Microsoft Surface Laptop 5G ग्लोबली लॉन्च कर दिया है, जो न सिर्फ देखने में प्रीमियम है बल्कि इसके अंदर की टेक्नोलॉजी भी जबरदस्त है.

यह लैपटॉप पहले आए Surface Laptop 7 for Business का 5G वर्जन है, लेकिन इसमें कई इंटरनल बदलाव किए गए हैं ताकि 5G नेटवर्किंग को बेहतर तरीके से सपोर्ट किया जा सके.

कीमत और उपलब्धता

Microsoft Surface Laptop 5G की शुरुआती कीमत $1,799.99 (लगभग ₹1,55,000) रखी गई है. यह बेस मॉडल 16GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आता है. अगर आपको और ज्यादा पावर चाहिए तो इसका 32GB RAM वर्जन भी है, जिसकी कीमत $2,099.99 (लगभग ₹1,81,000) है.

इतना ही नहीं, कंपनी ने एक खास 15-इंच स्क्रीन वाला वेरिएंट भी लॉन्च किया है जिसमें स्मार्ट कार्ड रीडर और 5G सपोर्ट मिलेगा, लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता के लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट की सेल्स टीम से संपर्क करना होगा. ये लैपटॉप Black और Platinum रंगों में मिलेगा और इसकी बिक्री 26 अगस्त से शुरू होगी। फिलहाल प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस पावरफुल मशीन की स्क्रीन है 13.8 इंच की PixelSense Flow टचस्क्रीन, जिसका रेजोल्यूशन है 2,304 x 1,536 पिक्सल. इसमें आपको 120Hz का स्मूद रिफ्रेश रेट मिलेगा और ब्राइटनेस है 600 निट्स तक। स्क्रीन को Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी गई है और Dolby Vision IQ सपोर्ट भी मिलता है.

इस लैपटॉप में लगा है लेटेस्ट Intel Core Ultra 5 Series 2 प्रोसेसर, साथ में Intel Arc Graphics और एक खास Intel AI Boost NPU, जो AI टास्क को 40 TOPS की स्पीड से प्रोसेस कर सकता है. ये लैपटॉप चलता है Windows 11 Pro पर और इसके कीबोर्ड में एक खास Copilot Key भी दी गई है जो माइक्रोसॉफ्ट के AI असिस्टेंट को तुरंत एक्सेस करने देती है.

सिक्योरिटी और स्मार्ट फीचर्स

सुरक्षा के लिहाज से भी ये लैपटॉप टॉप क्लास है. इसमें है TPM 2.0 chip, BitLocker सपोर्ट, और माइक्रोसॉफ्ट की Pluton सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी. साथ ही Windows Hello के जरिए फेशियल अनलॉक भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा, इन-बिल्ट स्मार्ट कार्ड रीडर भी मौजूद है जो प्रोफेशनल्स के लिए फायदेमंद साबित होगा.

कैमरा और ऑडियो

वीडियो कॉल्स और ऑनलाइन मीटिंग्स के लिए इसमें दिया गया है 1080p Full HD कैमरा, जो Windows Studio Effects के साथ आता है. साथ ही, डुअल स्टूडियो माइक और OmniSonic स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है.

कनेक्टिविटी

Microsoft Surface Laptop 5G में आपको मिलते हैं:

  • दो USB 4.0 Type-C (Thunderbolt 4) पोर्ट
  • एक USB 3.1 Type-A
  • 3.5mm हेडफोन जैक
  • Surface Connect पोर्ट
  • कनेक्टिविटी के लिए है Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, और सबसे खास – 5G सपोर्ट (nano SIM / eSIM दोनों).

किसके लिए है ये लैपटॉप?

अगर आप एक प्रोफेशनल हैं जो हर जगह हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी और दमदार परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो ये लैपटॉप आपके लिए परफेक्ट है. चाहे ऑनलाइन मीटिंग हो, वीडियो एडिटिंग हो या AI-बेस्ड काम, यह लैपटॉप हर मोर्चे पर बेहतरीन प्रदर्शन करता है.

अगर आप भी एक परफॉर्मेंस-किंग लैपटॉप की तलाश में हैं, जिसमें 5G कनेक्टिविटी और AI पावर दोनों हों तो Microsoft Surface Laptop 5G आपके लिए एक शानदार चॉइस हो सकता है.

ये भी देखिए: ₹65,990 में लॉन्च हुआ Asus का धांसू Laptop, मिड-रेंज में Vivobook 14 ने मचाया तहलका

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com