₹6,599 में Realme का सबसे सस्ता फोन हुआ लॉन्च, 6GB RAM, बड़ा बैटरी बैकअप और दमदार कैमरा

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Realme Narzo 80 Lite 4G: रियलमी ने भारत में अपने बजट स्मार्टफोन लाइनअप को और भी किफायती बनाते हुए Realme Narzo 80 Lite 4G को लॉन्च कर दिया है. ये फोन पिछले महीने लॉन्च हुए 5G वेरिएंट का लो-स्पीड और किफायती विकल्प है, जिसमें शानदार बैटरी, दमदार डिस्प्ले और लेटेस्ट Android 15 जैसे फीचर्स शामिल हैं.

कीमत और उपलब्धता

Realme Narzo 80 Lite 4G को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है:

  1. 4GB RAM + 64GB स्टोरेज: ₹7,299
  2. 6GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹8,299

हालांकि, दोनों वेरिएंट पर ₹700 का वाउचर ऑफर मिल रहा है, जिससे इनकी इफेक्टिव कीमत क्रमश: ₹6,599 और ₹7,599 हो जाती है.

फोन को दो रंगों में पेश किया गया है:

  1. Obsidian Black
  2. Beach Gold

फोन की पहली फ्लैश सेल 28 जुलाई दोपहर 12 बजे शुरू होगी और इसकी पहली बिक्री 31 जुलाई से शुरू होगी.

दमदार बैटरी और चार्जिंग

Narzo 80 Lite 4G में 6,300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

साथ ही इसमें 5W रिवर्स चार्जिंग भी है, जिससे आप अन्य डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं.

रियलमी का दावा है कि ये बैटरी:

20.7 घंटे का YouTube प्लेबैक और 19 घंटे का Instagram उपयोग एक चार्ज में दे सकती है.

डिस्प्ले और डिज़ाइन

फोन में है:

  • 6.74 इंच HD+ LCD डिस्प्ले
  • 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग
  • 563 निट्स ब्राइटनेस और 90.4% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो

डिजाइन की बात करें तो ये फोन IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है और military-grade shock resistance के साथ आता है.

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Narzo 80 Lite 4G को Octa-core Unisoc T7250 प्रोसेसर से पावर किया गया है, जिसकी टॉप स्पीड 1.8GHz है।
इसके साथ है:

  • Mali G57 GPU
  • 6GB तक RAM (वर्चुअल RAM बढ़ाकर 16GB तक)
  • 128GB तक स्टोरेज

स्मार्ट AI फीचर्स भी मौजूद हैं जैसे:

  • AI Boost
  • AI Call Noise Reduction 2.0
  • Smart Touch

कैमरा सेटअप

  • 13MP का रियर प्राइमरी कैमरा (OV13B10 सेंसर के साथ)
  • एक सेकेंडरी लेंस (विवरण नहीं दिया गया)
  • 5MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा

कनेक्टिविटी

फोन में आपको मिलते हैं:

  • 4G
  • Bluetooth 5.2
  • Wi-Fi 5
  • GPS
  • USB Type-C पोर्ट

कौन खरीदे?

अगर आप ₹7,000 से कम में एक दमदार बैटरी वाला, भरोसेमंद ब्रांड और Android 15 वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो Realme Narzo 80 Lite 4G आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है.

ये भी देखिए: Vivo Y50m 5G vs Y50 5G: कौन है बेस्ट? जानें फीचर्स, कीमत और रैम-स्टोरेज का अंतर

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com