ब्लैक में छुपा है तुफान! 3.7 सेकंड में 100km/h, लॉन्च हुई ₹2 करोड़ की Porsche Taycan 4S Black Edition

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Porsche Taycan 4S Black Edition: अगर कोई कार डार्क डेसायर की परिभाषा हो सकती है, तो वो है Porsche Taycan 4S Black Edition. पोर्शे ने अपनी ब्लैक एडिशन सीरीज़ में एक और चमचमाता सितारा जोड़ दिया है और इस बार बारी है Taycan 4S की. कीमत? ₹2.07 करोड़ (ex-showroom) यानी स्टैंडर्ड Taycan 4S से करीब 11 लाख रुपये महंगी और अगर आप इसके ऑप्शनल पैकेज चुनते हैं तो कीमत और ऊपर जाने को तैयार रहे.

एक्सटीरियर में काली चमक की मिसाल

  1. Taycan 4S Black Edition को देखकर पहली नज़र में जो चीज़ आपका दिल जीत लेगी, वो है इसका ऑल-ब्लैक अवतार.
  2. फ्रंट एप्रन, साइड स्कर्ट्स, रियर डिफ्यूज़र और ORVM के निचले हिस्से पर हाई-ग्लॉस ब्लैक फिनिश दी गई है.
  3. यहां तक कि बैज और ब्रांडिंग भी ब्लैक कर दी गई है क्योंकि जब बात ब्लैक एडिशन की हो, तो कोई समझौता नहीं.
  4. 21-इंच के एयरो व्हील्स भी ग्लॉस ब्लैक में आते हैं और हेडलैंप्स में दिया गया स्मोकी टच इसकी मिस्टिक अपील को बढ़ा देता है.

कलर ऑप्शन की भी है लंबी रेंज

हालांकि यह ब्लैक एडिशन है, लेकिन Porsche ने इसमें 13 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन दिए हैं, जिनमें शामिल हैं:

Black, White, Jet Black Metallic, Ice Grey Metallic, Volcano Grey, Dolomite Silver, Gentian Blue, Carmine Red, Provence (हल्का पर्पल), Neptune Blue, Frozenberry (गुलाबी), Frozenblue, और Purple Sky Metallic.

अंदर भी दिखता है कालेपन का शाही असर

Taycan 4S Black Edition का इंटीरियर स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है लेकिन इसमें दो Race-Tex (Alcantara + Leatherette) फिनिश मिलती हैं. दोनों ब्लैक टोन में। इसके अलावा, दो सॉलिड लेदर ऑप्शन हैं, जिनमें एक ब्लैक है. ड्यूल-टोन इंटीरियर डिज़ाइन भी ऑप्शनल के रूप में मिलते हैं.

फीचर्स की बात करें तो यह कार है टॉप-क्लास:

  • पैनोरमिक सनरूफ
  • 360-डिग्री कैमरा
  • ADAS सेफ्टी सूट
  • 14-वे पावर एडजस्टेबल सीट्स
  • 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • और 710W का 14-स्पीकर Bose साउंड सिस्टम

रफ्तार में कोई समझौता नहीं

इस एडिशन का इंजन स्टैंडर्ड Taycan 4S जैसा ही है:

  • 105kWh (नेट 97kWh) बैटरी पैक
  • WLTP रेंज 668km
  • 598 hp और 710 Nm टॉर्क, दो मोटर्स से ऑल-व्हील ड्राइव
  • 0-100 km/h महज़ 3.7 सेकंड में!
  • और 320kW DC फास्ट चार्जिंग से सिर्फ 18 मिनट में फुल चार्ज

अगर काली चीज़ों से इश्क़ है, तो Taycan 4S Black Edition ही आपकी अगली कार है. Porsche Taycan 4S Black Edition ना सिर्फ लुक्स में क्लास है, बल्कि इसका परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और पावर – तीनों एक साथ बोलते हैं ‘I’m worth every penny!’ अगर आपकी जेब ₹2 करोड़ से ऊपर की सोच सकती है और दिल कुछ ब्लैक एक्सक्लूसिव का दीवाना है, तो ये कार आपके गैरेज की शोभा बन सकती है.

ये भी देखिए: Mahindra Scorpio N Pickup लाएगी रोड पर तूफान! डबल केबिन, दमदार इंजन और देसी टशन

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com