Indian Bank में अप्रेंटिस के 1500 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन, योग्यता, फीस और चयन प्रक्रिया

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Indian Bank Apprentice 2025: इंडियन बैंक ने पूरे देशभर में अप्रेंटिस के 1500 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो भी उम्मीदवार इस सुनहरे मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, उन्हें 7 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.

आवेदन की प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट www.indianbank.in और आवेदन पोर्टल ibpsonline.ibps.in/ibajun25 पर उपलब्ध हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को कुछ जरूरी योग्यताओं पर खरा उतरना होगा:

राष्ट्रीयता: भारत, नेपाल, भूटान के नागरिक या तिब्बती शरणार्थी.

उम्र सीमा:

सामान्य और EWS वर्ग के लिए: 1 जुलाई 2025 को उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

  • SC/ST के लिए 5 साल की छूट
  • OBC के लिए 3 साल की छूट
  • PwBD उम्मीदवारों के लिए 10 साल की छूट मिलेगी.

शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduate) की डिग्री होनी चाहिए.

डिग्री मिलने की तारीख: 1 अप्रैल 2021 या उसके बाद प्राप्त की गई हो.

आवेदन कैसे करें?

  1. उम्मीदवारों को पहले ibpsonline.ibps.in/ibajun25 पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा.
  2. इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करना होगा और आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरनी होगी.
  3. उम्मीदवार को पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और हस्तलिखित डिक्लेरेशन स्कैन करके अपलोड करना होगा.

आवेदन शुल्क

  1. SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए: ₹175 + GST
  2. अन्य सभी वर्गों के लिए: ₹800 + GST

चयन प्रक्रिया

इंडियन बैंक में अप्रेंटिस की भर्ती दो चरणों में होगी:

1. ऑनलाइन MCQ आधारित टेस्ट

कुल 100 प्रश्न, 5 विषयों से:

  1. रीजनिंग एप्टीट्यूड – 15 प्रश्न
  2. कंप्यूटर नॉलेज – 10 प्रश्न
  3. अंग्रेज़ी भाषा – 25 प्रश्न
  4. गणितीय क्षमता (Quantitative Aptitude) – 25 प्रश्न
  5. बैंकिंग आधारित सामान्य ज्ञान – 25 प्रश्न

2. स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा (LLPT)

जिस राज्य के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा में पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने की क्षमता की परीक्षा ली जाएगी.

अंतिम तारीख याद रखें

आवेदन और फीस भरने की अंतिम तिथि: 7 अगस्त 2025

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इंडियन बैंक की यह अप्रेंटिसशिप आपके लिए एक शानदार शुरुआत हो सकती है. जल्दी करें, आवेदन का मौका हाथ से न जाने दें.

ये भी देखिए:

इस राज्य में सरकारी नौकरी की आई बहार, 12,000 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें अप्ला

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com