‘रनवे रेड’ अवतार में आई 2026 BMW R 1300 GS, दमदार Boxer इंजन के साथ बनी सबसे कड़क एडवेंचर बाइक

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

2026 BMW R 1300 GS: बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने अपनी आइकॉनिक एडवेंचर मोटरसाइकिल BMW R 1300 GS का 2026 वर्जन पेश कर दिया है. इस बार बाइक को सिर्फ कॉस्मेटिक अपडेट्स मिले हैं, लेकिन वो इतने तगड़े हैं कि किसी का भी दिल ललचा जाए.

भारत में इस बाइक को जून 2024 में लॉन्च किया गया था और इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹20.95 लाख है. यह बाइक CBU (Completely Built Unit) के तौर पर बेची जा रही है.

क्या है नया इस बार?

  • 2026 R 1300 GS का डिजाइन लगभग पिछली जनरेशन जैसा ही है, लेकिन इस बार जो बात इसे खास बनाती है, वो हैं इसके नए पेंट स्कीम्स.
  • पहले मिलने वाला Light White कलर अब बदलकर Racing Red हो गया है.
  • वहीं Aurelius Green की जगह अब आएगा Option 719 Imperial Blue Metallic.
  • साथ ही बाइक में मिलेगा नया Style Triple Black और GS Trophy Racing Blue Metallic वेरिएंट.
  • मतलब लुक्स के मामले में अब ये बाइक ट्रैक से सीधी फैशन रैंप पर भी उतर सकती है.

इंजन और परफॉर्मेंस

बात करें परफॉर्मेंस की तो BMW ने इसके मैकेनिकल पार्ट्स में कोई बदलाव नहीं किया है और ज़रूरत भी क्या है?

  • बाइक में है 1,300cc का ट्विन-सिलिंडर बॉक्सर इंजन
  • जो देता है 145hp की पावर @7,750rpm
  • 149Nm का टॉर्क @6,500rpm
  • इसका कुल वज़न है 237kg, जिसमें 19-लीटर का फ्यूल टैंक शामिल है.
  • इस इंजन की रफ्तार और रफ एंड टफ कैरेक्टर ही इसे ADV सेगमेंट का शेर बनाता है.

टेक्नोलॉजी से भी लैस है ये ADV राक्षस

BMW ने इस बाइक को सिर्फ ताकतवर ही नहीं, बल्कि स्मार्ट भी बनाया है. इसमें मिलते हैं:

  • टेलीलेवर फ्रंट सस्पेंशन और पैरेलिवर रियर सस्पेंशन
  • रडार-बेस्ड क्रूज़ कंट्रोल
  • स्विचेबल ABS
  • मल्टीपल राइडिंग मोड्स
  • ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी एडवांस टेक्नोलॉजीज

मतलब हाईवे हो या हिल रोड – बाइक खुद को हालात के मुताबिक ढाल लेती है.

किससे होगी टक्कर?

नई BMW R 1300 GS का मुकाबला इंटरनेशनल मार्केट में इन धाकड़ एडवेंचर बाइक्स से रहेगा:

  • Triumph Tiger 1200
  • Harley-Davidson Pan America
  • Honda Africa Twin
  • Ducati Multistrada V4

लेकिन डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस के कॉम्बिनेशन में BMW अब भी सबसे आगे मानी जा रही है.

2026 BMW R 1300 GS उन लोगों के लिए है जो सिर्फ बाइक नहीं, एक एडवेंचर पार्टनर चाहते हैं ऐसा साथी जो हर सफर को यादगार बना दे. इसके नए कलर ऑप्शन इसे और भी स्पोर्टी बनाते हैं, जबकि उसका दमदार इंजन और टेक्नोलॉजी इसे राइडर्स का फेवरेट बनाए रखता है.

ये भी देखिए: Mahindra Scorpio N Pickup लाएगी रोड पर तूफान! डबल केबिन, दमदार इंजन और देसी टशन

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com