₹75 लाख में MG M9 electric MPV, 8-सीटर लग्जरी और 430KM की रेंज के साथ दमदार फीचर्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

MG M9 electric MPV: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में एक नया नाम जुड़ने वाला है – MG Motor की M9 लग्ज़री इलेक्ट्रिक MPV. इस गाड़ी को पहली बार 2025 Bharat Mobility Expo में पेश किया गया था और अब कंपनी इसे भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने जा रही है.

प्रीमियम डिजाइन, जबरदस्त फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ यह EV MPV भारतीय ग्राहकों के लिए जल्द ही उपलब्ध होगी.

क्या है MG M9 का खास प्लान?

MG M9 इलेक्ट्रिक MPV को भारत में CKD (Completely Knocked Down) रूट के जरिए लाया जाएगा. इसका मतलब है कि गाड़ी के पार्ट्स विदेश से आएंगे और फिर भारत में MG के प्लांट में असेंबल किए जाएंगे.

इस रूट से गाड़ी की कीमत काफी हद तक कम हो जाती है क्योंकि इस पर CBU (Completely Built Unit) की तुलना में कम टैक्स लगता है. अनुमान है कि इसकी कीमत ₹65 से ₹75 लाख (Ex-showroom) के बीच होगी.

बुकिंग शुरू, ₹51,000 देकर करें प्रीमियम EV रिज़र्व

इस लग्ज़री MPV की बुकिंग शुरू हो चुकी है. आप ₹51,000 की रिफंडेबल राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं. बुकिंग MG के 13 प्रीमियम ‘Select’ डीलरशिप्स से की जा सकती है, जो मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में उपलब्ध हैं. साथ ही, बुकिंग MG की आधिकारिक वेबसाइट से भी की जा सकती है.

दमदार परफॉर्मेंस: बैटरी, पावर और रेंज

MG M9 में 90kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो फ्रंट-माउंटेड मोटर को पावर देती है. यह मोटर 245hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि यह MPV WLTP सर्टिफाइड 430 किलोमीटर की रेंज देती है. ये आंकड़े इसे लॉन्ग ड्राइव्स के लिए भी परफेक्ट बनाते हैं.

एक्सटीरियर डिज़ाइन: बॉक्सी लेकिन प्रीमियम

MG M9 का एक्सटीरियर डिजाइन बॉक्सी जरूर है, लेकिन बहुत ही प्रीमियम फील देता है. इसकी लंबाई 5,207mm है, जिससे यह बड़ी और शानदार लगती है. सामने की ओर स्लीक LED DRLs और मस्क्यूलर बंपर इसे एक मॉडर्न टच देते हैं. साइड प्रोफाइल को 19-इंच अलॉय व्हील्स और क्रोम एलिमेंट्स से सजाया गया है. यह गाड़ी भारत में Mystic Grey, Luminous White और Cardiff Black कलर में आएगी.

इंटीरियर और फीचर्स: फाइव-स्टार होटल जैसी सुविधाएं

MG M9 दो वेरिएंट्स में आएगी, 7-सीटर और 8-सीटर. इसमें मिलेगा:

  • डुअल सनरूफ: फ्रंट में सिंगल-पेन, पीछे डुअल-पेन
  • पावर्ड सीट्स: हीटिंग, वेंटिलेशन, मसाज और ऑटोमन सपोर्ट
  • रियर स्लाइडिंग डोर्स (पावर्ड)
  • रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन, प्रीमियम साउंड सिस्टम
  • एडवांस्ड क्लाइमेट कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग

सेफ्टी और ADAS फीचर्स

MG M9 सुरक्षा के मामले में भी टॉप क्लास है. इसमें मिलते हैं:

  • मल्टीपल एयरबैग्स
  • 360-डिग्री कैमरा
  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स
  • चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • Level-2 ADAS: जैसे कि Adaptive Cruise Control, Forward Collision Avoidance, Lane Keep Assist आदि

MG M9 भारतीय बाजार के लिए एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV का परफेक्ट उदाहरण है. इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा जरूर है, लेकिन जो फीचर्स, लक्ज़री और परफॉर्मेंस यह देती है, वह इसे EV सेगमेंट का नया फेस बना सकता है. जिन ग्राहकों को लंबी रेंज, स्टाइल और अल्ट्रा-मॉडर्न फीचर्स चाहिए – उनके लिए यह गाड़ी शानदार ऑप्शन बन सकती है.

ये भी देखिए: ₹8.94 लाख में लॉन्च हुई Mahindra XUV 3XO REVX, 131hp पावर, Alexa से लैस SUV देख हर कोई बोले वाह

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com