OnePlus का नया गेमचेंजर! Pad 3 में मिलेगा लैपटॉप जैसा दम, फीचर्स उड़ाएंगे होश

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

OnePlus Pad 3: OnePlus ने अपने नए टैबलेट OnePlus Pad 3 को ग्लोबली 5 जून को लॉन्च किया था. यह टैबलेट शानदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचाने को तैयार है.

हालांकि भारत में इसकी कीमत और बिक्री की तारीख को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अमेरिका में इसकी कीमत $699 (करीब ₹60,000) और UK में £529 रखी गई है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत में भी इसकी कीमत इसी रेंज में हो सकती है.

OnePlus Pad 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

1. डिस्प्ले

OnePlus Pad 3 में 13.2-इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 3.4K रेजोल्यूशन (2400×3392 पिक्सल) के साथ आता है. इसमें 144Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 7:5 आस्पेक्ट रेशियो और 315ppi पिक्सल डेंसिटी दी गई है. साथ ही इसकी 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस इसे किसी भी लाइटिंग कंडीशन में इस्तेमाल करने के लिए उपयुक्त बनाती है.

2. प्रोसेसर और स्टोरेज

टैबलेट में Snapdragon 8 Gen 3 Elite चिपसेट दिया गया है, जो परफॉर्मेंस के मामले में टॉप क्लास है. इसे 16GB तक की LPDDR5T रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा. मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए यह टैबलेट किसी लैपटॉप को भी टक्कर दे सकता है.

3. कैमरा

फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है.

4. बैटरी और चार्जिंग

Pad 3 में दी गई है 12,140mAh की पावरफुल बैटरी जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. मतलब चुटकियों में चार्ज और घंटों तक इस्तेमाल.

5. ऑडियो एक्सपीरियंस

इसमें 8 स्पीकर्स और 2 माइक्रोफोन हैं, जिससे आपको प्रीमियम ऑडियो क्वालिटी मिलती है – मूवी देखने और ऑनलाइन क्लासेस के लिए बेस्ट.

6. सॉफ्टवेयर और एक्सेसरीज

यह टैबलेट Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 के साथ आता है और इसके साथ OnePlus Stylo 2 और Smart Keyboard का भी सपोर्ट है (यह एक्सेसरीज अलग से खरीदनी होंगी). इसका Open Canvas फीचर मल्टीटास्किंग को और आसान बना देता है.

7. डिजाइन और वैरिएंट्स

OnePlus Pad 3 दो कलर ऑप्शन में मिलेगा – Frosted Silver और Storm Blue. भारत में यह टैबलेट दो कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च होगा:

  1. 12GB RAM + 256GB स्टोरेज
  2. 16GB RAM + 512GB स्टोरेज

भारत में लॉन्च और बिक्री

OnePlus ने कन्फर्म किया है कि भारत में OnePlus Pad 3 की बिक्री सितंबर 2025 में शुरू होगी. हालांकि सटीक लॉन्च डेट और कीमत की घोषणा अभी बाकी है. लॉन्च के करीब कंपनी प्री-ऑर्डर ऑफर्स, एक्सेसरी डिस्काउंट्स और एक्सक्लूसिव बंडल्स की भी घोषणा कर सकती है.

क्यों खरीदें OnePlus Pad 3?

अगर आप एक ऐसा टैबलेट ढूंढ रहे हैं जो परफॉर्मेंस, डिजाइन और बैटरी – तीनों में लाजवाब हो तो OnePlus Pad 3 आपके लिए एक प्रीमियम विकल्प हो सकता है. खासकर जब Apple और Samsung जैसे ब्रांड्स से कड़ी टक्कर मिल रही हो तो OnePlus का यह टैबलेट एक शानदार बजट-अनुकूल फ्लैगशिप चॉइस बन सकता है.

ये भी देखिए: Samsung Galaxy S25 FE कर देगा गेम चेंज! लॉन्च से पहले लीक हुए फुल डिटेल्स

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com