Infinix Hot 60 5G Plus: Infinix ने भारतीय बाजार में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Infinix Hot 60 5G+ लॉन्च कर दिया है. यह फोन खासतौर पर ₹10,000 से कम कीमत वाले सेगमेंट को टारगेट करता है और इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इस रेंज में कम ही देखने को मिलते हैं.
स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर, AI कस्टम बटन और 5G कनेक्टिविटी जैसे आकर्षक फीचर्स शामिल हैं. फोन की बिक्री 17 जुलाई से Flipkart और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए शुरू हो चुकी है.
कीमत और लॉन्च ऑफर
Infinix Hot 60 5G+ का भारत में लॉन्च प्राइस ₹10,499 रखा गया है, जिसमें आपको 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है. हालांकि लॉन्च ऑफर के तहत खरीदारों को ₹500 का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा, जिससे इसकी प्रभावी कीमत घटकर ₹9,999 हो जाती है.
फोन को तीन आकर्षक रंगों में पेश किया गया है – शैडो ब्लू, टुंड्रा ग्रीन और स्लीक ब्लैक.
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर एक नजर
Infinix Hot 60 5G+ में 6.7 इंच का HD+ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन की मोटाई केवल 7.8mm है और यह IP64 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह हल्की पानी की छींटों और धूल से सुरक्षित रहता है.
फोन में MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इससे पहले Infinix Note 40 Pro में भी देखा गया था. इंटरनल स्टोरेज को 2TB तक माइक्रोSD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, जिसमें LED फ्लैश सपोर्ट भी है.
सॉफ्टवेयर और बैटरी
यह स्मार्टफोन XOS 15 (Android 15) पर चलता है. हालांकि Infinix ने अभी तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, कंपनी का दावा है कि फोन अगले 5 सालों तक बिना लैग के स्मूद परफॉर्मेंस देगा. बैटरी की बात करें तो फोन में 5,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
AI बटन – स्मार्ट फीचर का नया अंदाज़
Infinix Hot 60 5G+ की सबसे खास बात इसका कस्टमाइज़ेबल AI बटन है। इस बटन को आप अपनी जरूरत के मुताबिक किसी भी फंक्शन के लिए सेट कर सकते हैं जैसे कि साउंड प्रोफाइल बदलना, फोटो खींचना, वॉइस रिकॉर्डर चालू करना या फिर 30 से ज्यादा ऐप्स को सीधा लॉन्च करना. यह फीचर यूज़र्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जोड़ा गया है.
Infinix Hot 60 5G+ एक बजट सेगमेंट में शानदार फीचर्स से लैस 5G स्मार्टफोन है, जो खासकर उन लोगों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन सकता है जो कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस और आधुनिक फीचर्स की तलाश कर रहे हैं. दमदार प्रोसेसर, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, बड़ा बैटरी बैकअप और स्मार्ट AI बटन इसे इस रेंज में एक दमदार दावेदार बनाते हैं.
ये भी देखिए: ₹7,699 में लॉन्च हुआ Realme C71 5G, मिलेगा 6300mAh बैटरी और 13MP कैमरा का धमाका