SUV मार्केट में मचाएगी धूम! 2026 Honda HR-V का इंटीरियर, फीचर्स और इंजन सबकुछ जानिए

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

2026 Honda HR-V: Honda ने अपनी पॉपुलर SUV HR-V के 2026 वर्ज़न को कई नए अपडेट्स और स्टाइल के साथ पेश किया है. यह गाड़ी अपने बड़े भाई CR-V जैसी दिखती है और आरामदायक सफर, बेहतरीन इंटीरियर स्पेस और कई सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है. हालांकि, इसका इंजन और ट्रांसमिशन परफॉर्मेंस थोड़ा निराश कर सकता है. हालांकि, ये कार भारत में कब लॉन्च की जाएगी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसकी लॉन्चिंग को लेकर जल्द ही कुछ अनाउंस कर सकती है.

क्या-क्या नया है 2026 HR-V में?

  • अब सभी वेरिएंट्स में मिलेगा 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto की सुविधा
  • अब बेस मॉडल LX में भी रियर प्राइवेसी ग्लास
  • Sport मॉडल में ग्लॉस-ब्लैक बैजिंग
  • EX-L वेरिएंट में नई लाइटिंग और सिल्वर स्टीयरिंग व्हील डिजाइन
  • दो नए कलर: Boost Blue Pearl और Solar Reflection Metallic

कीमत और कौन सा मॉडल सही रहेगा?

  1. शुरुआती संभावित कीमत: 23,69,033 रुपये
  2. सबसे टॉप वेरिएंट की संभावित कीमत: 26,99,556 रुपये

Sport ट्रिम बेस्ट डील माना जा रहा है, जो कीमत और फीचर्स दोनों में संतुलन रखता है. इसमें 18-इंच ब्लैक व्हील्स, रिमोट स्टार्ट, और कीलेस एंट्री मिलती है.

ऑल-व्हील ड्राइव की सुविधा ₹128925अतिरिक्त खर्च पर हर ट्रिम में उपलब्ध है.

इंजन और परफॉर्मेंस

  1. 2.0 लीटर 4-सिलेंडर इंजन
  2. पावर: 158 हॉर्सपावर
  3. ट्रांसमिशन: CVT (कंटीन्युअस वेरिएबल ऑटोमैटिक)
  4. 0 से 96 km/h की स्पीड पकड़ने में लेता है 9.4 सेकंड, जो कि थोड़ा धीमा है.
  5. अगर आपको तेज स्पीड पसंद है, तो Mazda CX-30 और Hyundai Kona जैसे विकल्प बेहतर हो सकते हैं.

माइलेज और फ्यूल इकॉनमी

  1. फ्रंट-व्हील ड्राइव: 26 MPG (शहर), 32 MPG (हाईवे)
  2. ऑल-व्हील ड्राइव: 25 MPG (शहर), 30 MPG (हाईवे)
  3. टेस्ट में 75 MPH पर 32 MPG का माइलेज और एक टैंक में 440 मील की दूरी तय की गई.

इंटीरियर और कंफर्ट

  • Civic से प्रेरित मॉडर्न डैशबोर्ड डिज़ाइन
  • सामने की सीटें बेहद आरामदायक और एडजस्टेबल
  • डैशबोर्ड पर सुंदर डिज़ाइन के साथ, स्मार्ट स्टोरेज स्पेस
  • बूट स्पेस: 7 सूटकेस फिट होते हैं, और रियर सीट फोल्ड करने पर 22 बैग्स

इंफोटेनमेंट और कनेक्टिविटी

अब सभी वेरिएंट्स में मिलेगा 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस Apple CarPlay, Android Auto और वायरलेस चार्जिंग

सेफ्टी फीचर्स

  • ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
  • लेन डिपार्चर वार्निंग और असिस्ट
  • एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल

ये भी देखिए: ₹6.20 लाख में Tata Punch का दमदार अवतार, Revotron इंजन और WRC-इंस्पायर्ड लुक्स से फुल धमाल

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com