Bihar Police Constable Admit Card: बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हजारों युवाओं के लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए 23 जुलाई को होने वाली लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा इस तारीख को निर्धारित है, वे CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा की पूरी टाइमलाइन
CSBC द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी. बोर्ड पहले ही सभी अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र, समय और अन्य विवरण से संबंधित सूचनाएं भेज चुका है.
एडमिट कार्ड में क्या-क्या चेक करना जरूरी?
एडमिट कार्ड में निम्न जानकारियां जरूर चेक करें:
- परीक्षा केंद्र का नाम और पता
- परीक्षा की तारीख और समय
- उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर
- जन्म तिथि व माता-पिता का नाम
- परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश
एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस) साथ ले जाना अनिवार्य है। साथ ही परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचें।
परीक्षा पैटर्न: 6 सेक्शन, 100 प्रश्न
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र को छह भागों में बांटा गया है:
- अंग्रेज़ी भाषा
- हिंदी भाषा
- सामान्य जागरूकता
- करंट अफेयर्स
दो वैकल्पिक विषय (जिन्हें उम्मीदवार को चुनना होगा)
इस परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवारों की बौद्धिक क्षमता, भाषा ज्ञान और समसामयिक घटनाओं पर पकड़ को परखना है.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होमपेज के ‘महत्वपूर्ण लिंक’ सेक्शन में ‘Download Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन विंडो में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- ‘सबमिट’ पर क्लिक करें, एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकालें, परीक्षा के दिन इसे अपने साथ जरूर रखें.
ये भी देखिए: Indian Coast Guard Recruitment 2025: 56,100 की सैलरी, 70 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें डायरेक्ट अप्लाई