Tesla Model Y India Launch: इलेक्ट्रिक कार निर्माता Tesla अब आखिरकार भारत में कदम रखने जा रही है. लंबे समय से केंद्र सरकार और ब्रांड के बीच बातचीत चल रही थी, और अब इसका नतीजा जल्द ही दिखने वाला है.
15 जुलाई को मुंबई के बीकेसी (BKC) में Tesla का पहला शोरूम खुलने जा रहा है. इसी के साथ कंपनी ने एक टीज़र भी जारी किया है, लेकिन इसमें यह साफ नहीं किया गया है कि कौन-कौन से मॉडल भारत में लॉन्च होंगे.
क्या Tesla Model Y होगी पहली पेशकश?
भले ही आधिकारिक तौर पर किसी मॉडल की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अटकलें हैं कि Tesla Model Y को भारत में सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक SUV को भारत में कई जगह टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी इसी ओर इशारा करती हैं.
कीमत पर बड़ा असर डालेगा इम्पोर्ट टैक्स
Tesla Model Y पूरी तरह से इम्पोर्ट की जाएगी, यानी यह CBU (Completely Built Unit) के रूप में भारत आएगी. Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत ₹27.69 लाख तक हो सकती है, जिसमें से ₹21 लाख सिर्फ इम्पोर्ट ड्यूटी ही होगी. इसका मतलब है कि यह गाड़ी भारत में महंगी जरूर होगी, लेकिन तकनीक और परफॉर्मेंस में बेहद एडवांस होगी.
डिजाइन में हुआ बड़ा अपडेट
नई Model Y पहले के मुकाबले कुछ अहम बदलावों के साथ आई है:
- आगे की ओर स्लिम हेडलाइट्स दी गई हैं जो इसे ज्यादा मॉडर्न लुक देती हैं.
- पीछे की ओर अब कनेक्टेड टेल लाइट्स मिलती हैं.
पेंट कलर के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं:
- Pearl White, Stealth Grey, Deep Blue Metallic, Ultra Red, Quicksilver और Diamond Black.
- इंटीरियर के लिए दो ही ऑप्शन हैं — ऑल-ब्लैक और ऑल-व्हाइट.
दमदार परफॉर्मेंस, जबरदस्त रेंज
Tesla Model Y एक ही कॉन्फ़िगरेशन में आती है जिसमें कुछ शानदार फीचर्स शामिल हैं:
- ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस
- लॉन्ग रेंज बैटरी के साथ
- EPA रेटिंग के अनुसार 526 किलोमीटर तक की रेंज
- 0 से 96 kmph की रफ्तार केवल 4.6 सेकंड में
- टॉप स्पीड – 200 kmph
क्या कहती है यह लॉन्च भारत के EV फ्यूचर के लिए?
Tesla की भारत में एंट्री से देश के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को नई दिशा मिल सकती है. जहां एक ओर लोकल ब्रांड्स जैसे Tata, Mahindra और Hyundai पहले से मौजूद हैं, वहीं Tesla की टेक्नोलॉजी और ग्लोबल ब्रांड वैल्यू भारतीय ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है.
ये भी देखिए: ₹7.99 लाख में Tata Tiago EV 2025, सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, दमदार रेंज और फास्ट चार्जिंग के साथ