‘फर्श पर सोता था मैं’, माता-पिता बनने वाले राजकुमार राव और पत्रलेखा ने संघर्ष के दिनों को किया याद

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Rajkummar Rao Patralekhaa Baby: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. दोनों ने हाल ही में एक प्यारी सी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की। इस पोस्ट में कपल ने लिखा, ‘Baby on the way’, यानी जल्द ही उनकी जिंदगी में एक नई शुरुआत होने वाली है.

इस खुशखबरी के साथ ही सभी की निगाहें अब उनके उस खूबसूरत घर पर टिक गई हैं, जहां अब तीन लोगों की दुनिया बसने जा रही है. चलिए आपको लेकर चलते हैं उनके इस बेहद सुकून भरे और खूबसूरती से सजाए गए आशियाने की एक झलक में.

जहां हर कोना कहता है कहानी

राजकुमार राव ने एक वीडियो में कहा था, ‘कभी-कभी बात सिर्फ इंसान से कनेक्ट करने की नहीं होती, बल्कि जगह से भी कनेक्शन बनता है.’

उनका घर इसी सोच का नतीजा है. यह एक ऐसा स्थान है जो उनकी पर्सनालिटी, सफर और इमोशन्स को दर्शाता है. हर कोना, हर दीवार, हर सजावट की चीज़ उनकी जर्नी को बयां करती है.

गुड़गांव से मुंबई तक की यात्रा

राजकुमार ने बताया कि वह गुड़गांव में एक संयुक्त परिवार में पले-बढ़े, जहां करीब 16 लोग साथ रहते थे. उन्होंने कहा, ‘मुंबई आने पर मैंने अपना पहला घर दो दोस्तों के साथ शेयर किया. मैं फर्श पर सोता था. वहीं मुझे मेरी पहली फिल्म मिली, वहीं मुझे नेशनल अवॉर्ड मिलने की खबर मिली.’

उनकी ये जर्नी उनके घर की सजावट में साफ झलकती है, एक साधारण शुरुआत से लेकर अब की सजीव और गहराई से भरी हुई ज़िंदगी.

  • मिनिमलिज़्म और परसनैलिटी का खूबसूरत मेल
  • राजकुमार और पत्रलेखा का घर एकदम आधुनिक और शांत अंदाज़ में बना है.
  • इलेक्ट्रिक ब्लू और सॉफ्ट वाइट रंगों का संयोजन
  • फर्श से छत तक फैली खिड़कियां
  • साफ-सुथरी लाइनें और सूझबूझ से चुनी गई डेकोरेशन की चीज़ें
  • इस घर में चमक-धमक नहीं है, बल्कि सादगी में सुंदरता है।
  • राजकुमार ने कहा, ‘मुझे चमकदार चीजें पसंद नहीं हैं. मुझे अपने घर वापस आना बहुत पसंद है.’

लिविंग रूम और बालकनी

घर का लिविंग रूम सफेद और ग्रे रंगों में सजाया गया है. लकड़ी के फर्नीचर ने इसमें गर्माहट भर दी है. लेकिन सबसे खूबसूरत कोना है. उनकी बड़ी सी बालकनी, जहां बुद्ध की मूर्ति और हरी-भरी हरियाली के साथ एक Zen Zone तैयार किया गया है.

राजकुमार ने कहा, ‘थाईलैंड के कोह समुई में एक सड़क पर चलता हुआ मैं इस बुद्ध प्रतिमा से जुड़ गया. बस उसे देखकर सबकुछ शांत लगता है.’

डाइनिंग स्पेस और पुरानी हवेलियों सी सीढ़ी

डाइनिंग एरिया में लकड़ी और मिट्टी के रंगों से प्रेरित सजावट है, जो इसे जमीन से जुड़ा और आमंत्रित बनाता है. वहीं घर को जोड़ने वाली सर्पिल सीढ़ी किसी पुरानी हवेली की याद दिलाती है, जो पूरे घर का आकर्षण केंद्र है.

राजकुमार का फेवरेट कोना

लिविंग रूम में ही एक खिड़की के पास बना पढ़ने का कोना है, जहां लाल और बेज रंग के तकियों के बीच राजकुमार किताबों की दुनिया में खो जाते हैं. यह कोना सुकून से भरा, बेहद निजी और खास है.

अब इस घर में गूंजेगी किलकारी

अब जब यह कपल अपने जीवन के सबसे खूबसूरत फेज पैरेंटहुड में कदम रखने जा रहा है तो ये घर भी एक परिवार का आशियाना बन चुका है. इसमें सुकून है, प्यार है, यादें हैं… और अब एक नया जीवन भी जुड़ने वाला है.

ये भी देखिए: असम की बेबीडॉल आर्ची कौन हैं, क्या ये हॉट इंटरनेट सेंसेशन इंसान है या सिर्फ एक AI कैरेक्टर?

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com