₹17,999 में लॉन्च हुआ Moto G96 5G, दमदार कैमरा और स्टाइलिश डिज़ाइन का धमाल

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Moto G96 5G: मोटोरोला ने भारतीय बाजार में एक और बजट किलर स्मार्टफोन Moto G96 5G लॉन्च कर दिया है. यह फोन खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए पेश किया गया है जो मिड-रेंज बजट में प्रीमियम डिजाइन, शानदार कैमरा और तगड़ा परफॉर्मेंस चाहते हैं.

कंपनी का दावा है कि इस फोन का डिस्प्ले और कैमरा सेगमेंट में बेस्ट है और इसके साथ मिलने वाला स्नैपड्रैगन प्रोसेसर यूज़र्स को बेहतरीन स्पीड और स्मूद अनुभव देगा.

Moto G96 5G: कीमत और उपलब्धता

Moto G96 5G दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है:

  1. 8GB + 128GB: ₹17,999
  2. 8GB + 256GB: ₹19,999

फोन को चार PANTONE-सर्टिफाइड कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है:

  1. Ashleigh Blue
  2. Greener Pastures
  3. Cattleya Orchid
  4. Dresden Blue

बिक्री की शुरुआत:

फोन की पहली सेल 16 जुलाई दोपहर 12 बजे से होगी. यह Motorola की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart, और Reliance Digital सहित कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.

दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले:

  • 6.67-इंच की pOLED 3D कर्व्ड FHD+ डिस्प्ले,
  • 144Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स ब्राइटनेस के साथ
  • Water Touch 2.0 टेक्नोलॉजी और Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन

प्रोसेसर:

  • Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट
  • 8GB LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज

कैमरा:

  • रियर: 50MP प्राइमरी + 8MP अल्ट्रावाइड
  • फ्रंट: 32MP सेल्फी कैमरा

ऑडियो:

स्टेरियो स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos, Hi-Res Audio और Moto Spatial Sound

बैटरी:

5500mAh की बड़ी बैटरी

33W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

सॉफ्टवेयर:

आउट ऑफ द बॉक्स मिलेगा Android 15

क्यों खरीदें Moto G96 5G?

  1. 144Hz कर्व्ड pOLED डिस्प्ले मिड-रेंज में एक बड़ा बोनस है
  2. 32MP फ्रंट कैमरा सेल्फी लवर्स के लिए बेहतरीन
  3. 50MP ड्यूल कैमरा सेटअप से शानदार डे-लाइट फोटोग्राफी
  4. 5500mAh बैटरी और 33W चार्जिंग से लंबा बैकअप
  5. प्रीमियम डिज़ाइन और पेंटोन सर्टिफाइड कलर ऑप्शन
  6. Android 15 और Dolby Atmos जैसे फ्लैगशिप फीचर्स

ये भी देखिए: OnePlus Nord 5: क्या ये है ₹40,000 के अंदर बेस्ट फोन? जानिए 10 प्वाइंट्स में सबकुछ

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com