Indian Coast Guard Bharti 2025: अगर आप एक शानदार सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा में योगदान देना चाहते हैं, तो भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है.
असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 के लिए कुल 170 पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
जनरल ड्यूटी (General Duty – GD):
- आयु सीमा: 21 से 25 वर्ष (Coast Guard या आर्मी/नेवी/एयरफोर्स में कार्यरत कर्मियों को 5 साल की छूट)
- शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री और 12वीं तक फिजिक्स और मैथ्स अनिवार्य
- टेक्निकल ब्रांच (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स):
- आयु सीमा: 21 से 25 वर्ष (Coast Guard में कार्यरत कर्मियों को 5 साल की छूट)
- शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग डिग्री
आवेदन की तारीखें:
- शुरुआत: 8 जुलाई 2025
- अंतिम तारीख: 23 जुलाई 2025
चयन प्रक्रिया – 5 स्टेज में होगी भर्ती
- स्टेज-1: लिखित परीक्षा
- स्टेज-2: प्रारंभिक चयन बोर्ड (Cognitive Battery Test + Picture Perception & Discussion Test)
- स्टेज-3: फाइनल चयन बोर्ड (मनोवैज्ञानिक परीक्षण, ग्रुप टास्क और इंटरव्यू)
- स्टेज-4: मेडिकल टेस्ट
- स्टेज-5: अंतिम जॉइनिंग प्रक्रिया (Induction)
आवेदन शुल्क:
- सामान्य/ओबीसी/EWS: ₹300
- SC/ST: कोई शुल्क नहीं
सैलरी स्ट्रक्चर:
- असिस्टेंट कमांडेंट: ₹56,100 प्रति माह
- डिप्टी कमांडेंट: ₹67,700
- कमांडेंट (JG): ₹78,800
- कमांडेंट: ₹1,23,100
ऐसे करें आवेदन – Step-by-Step प्रोसेस
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: joinindiancoastguard.cdac.in
- ईमेल और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें:
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- 10वीं/12वीं/स्नातक की मार्कशीट
- जाति/डोमिसाइल/सेवा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- फीस का भुगतान करें (यदि लागू हो)
- फॉर्म सबमिट करें और डाउनलोड कर लें
भारतीय तटरक्षक बल ने 170 असिस्टेंट कमांडेंट पदों के लिए भर्ती शुरू कर दी है. आवेदन प्रक्रिया 8 से 23 जुलाई तक चलेगी. जनरल ड्यूटी और टेक्निकल ब्रांच दोनों में मौका है. चयन प्रक्रिया में 5 स्टेज होंगे. आवेदन शुल्क ₹300 है (SC/ST को छूट). सैलरी ₹56,100 से शुरू होकर ₹1.23 लाख तक जाती है.
ये भी देखिए: IBPS SO Recruitment 2025: सरकारी बैंकों में 1007 पदों पर नौकरी, जानें सैलरी से लेकर सिलेक्शन प्रोसेस तक