Samsung Galaxy Watch 8 सीरीज़ में धमाकेदार एंट्री! Google Voice की जगह लेगा Gemini AI

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Samsung Galaxy Watch: सैमसंग अपने मच अवेटेड Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान 9 जुलाई को Galaxy Watch 8 सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्च से पहले, इस स्मार्टवॉच सीरीज़ की प्रमोशनल इमेज और स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि Galaxy Watch 8 सीरीज़ में अब Google Voice Assistant की जगह Gemini AI असिस्टेंट देखने को मिलेगा.

टेक लीक एक्सपर्ट Roland Quandt ने Bluesky पर दो प्रमोशनल इमेज शेयर की हैं, जिनमें Galaxy Watch 8 Classic और Galaxy Watch 8 की स्क्रीन पर Ask Google Gemini लिखा हुआ नजर आता है. इसका मतलब है कि Google की पुरानी Voice Assistant सेवा को खत्म कर, अब सैमसंग की नई वॉच सीरीज़ में Gemini AI असिस्टेंट का उपयोग होगा.

गौरतलब है कि Google ने खुद भी हाल ही में यह घोषणा की है कि वह साल के अंत तक पुराने Google Assistant को लगभग सभी डिवाइसेज़ से हटाने जा रहा है. Google अब मोबाइल, टैबलेट, हेडफोन, कार और वॉच जैसे सभी डिवाइसेज़ को Gemini AI पर अपग्रेड करेगा.

Galaxy Watch 8 में क्या-क्या हो सकता है नया?

लीक हुई जानकारी के मुताबिक Galaxy Watch 8 सीरीज़ में ये प्रमुख स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं:

Galaxy Watch 8 Classic

  1. डिस्प्ले: 1.34-इंच AMOLED टचस्क्रीन
  2. साइज: सिर्फ 46mm वेरिएंट में
  3. बॉडी: प्रीमियम स्टेनलेस स्टील केस
  4. स्ट्रैप: Premium Hybrid Strap
  5. बैटरी: 445mAh
  6. OS: One UI 8 Watch (Wear OS बेस्ड)
  7. प्रोसेसर: 3nm Samsung Exynos चिपसेट

Galaxy Watch 8

  1. साइज: दो वेरिएंट – 40mm और 44mm
  2. 40mm मॉडल: 1.34-इंच डिस्प्ले, 325mAh बैटरी
  3. 44mm मॉडल: 1.47-इंच डिस्प्ले, 425mAh बैटरी
  4. बॉडी: हल्का एलुमिनियम केस
  5. स्ट्रैप: Silicone Sports Bracelet

Gemini AI की एंट्री क्यों खास है?

इंटेलिजेंट रिप्लाई: Gemini यूज़र के सवालों का बेहतर संदर्भ के साथ जवाब देगा.

मल्टीटास्किंग: अब वॉच से ही कैलेंडर, मैसेज, कॉल, रूट प्लानिंग सबकुछ AI के जरिए.

फ्यूचर रेडी: पुराने Google Assistant को रिप्लेस कर Gemini आने वाले समय की तैयारी का संकेत है.

कब होगा लॉन्च, कहां देख सकते हैं लाइव?

Galaxy Watch 8 सीरीज़ का अनावरण 9 जुलाई को दोपहर 2 बजे (IST) सैमसंग के Galaxy Unpacked इवेंट में किया जाएगा. इस इवेंट को आप सैमसंग इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल्स, ऑफिशियल वेबसाइट और YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं.

ये भी देखिए: ₹24,999 में OnePlus Nord CE 5 ने की धमाकेदार एंट्री, 7100mAh बैटरी और 1TB स्टोरेज का सपोर्ट

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com