iQOO 13 का नया Ace Green वेरिएंट लॉन्च, ₹54,999 में मिलेगी 6000mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

iQOO 13 Green Variant: भारत में iQOO ने अपने पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 का नया Ace Green कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इससे पहले यह फोन दो रंगों में उपलब्ध था Legend और Nardo Grey, लेकिन अब तीसरे स्टाइलिश रंग के साथ यह फोन और भी आकर्षक हो गया है.

हालांकि नया वेरिएंट केवल रंग में अलग है, इसकी बाकी सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पहले जैसे ही हैं. लेकिन iQOO 13 के हाई-एंड फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस इसे 2025 के सबसे शानदार फोनों की लिस्ट में शामिल करते हैं.

भारत में iQOO 13 की कीमत और उपलब्धता

iQOO 13 का Ace Green वेरिएंट दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है:

  1. 12GB RAM + 256GB स्टोरेज – ₹54,999
  2. 16GB RAM + 512GB स्टोरेज – ₹59,999

iQOO ने जानकारी दी है कि यह नया वेरिएंट 12 जुलाई 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसे Amazon India और iQOO की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा.

iQOO 13 के शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

iQOO 13 का नया वेरिएंट सिर्फ रंग में अलग है लेकिन इसमें पहले जैसा ही फ्लैगशिप हार्डवेयर और परफॉर्मेंस मौजूद है. इस फोन की स्क्रीन, कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर सभी टॉप-नॉच हैं.

  • डिस्प्ले: 6.82 इंच का 2K LTPO AMOLED स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस
  • प्रोसेसर: लेटेस्ट 3nm तकनीक वाला Snapdragon 8 Elite चिपसेट और iQOO का इन-हाउस Q2 गेमिंग चिप
  • स्टोरेज: LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ 12GB/256GB और 16GB/512GB ऑप्शन
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15

कैमरा सेटअप:

  • रियर – 50MP मेन कैमरा + 50MP अल्ट्रा-वाइड + 50MP टेलीफोटो (2x ऑप्टिकल ज़ूम)
  • फ्रंट – 32MP सेल्फी कैमरा
  • बैटरी और चार्जिंग: 6,000mAh की बड़ी बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, USB 3.2 Type-C
  • अन्य फीचर्स: IP68 और IP69 रेटिंग्स (डस्ट और वॉटरप्रूफ), 7000mm² वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम, मोटाई 8.13mm, वज़न 213g

गेमिंग और परफॉर्मेंस के लिए एक परफेक्ट डिवाइस

iQOO 13 को खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो मोबाइल पर गेमिंग या हाई-परफॉर्मेंस टास्क करना पसंद करते हैं. Q2 गेमिंग चिप और 144Hz डिस्प्ले इसे प्रो-लेवल गेमिंग स्मार्टफोन बनाते हैं. इसके अलावा 120W की फास्ट चार्जिंग और 6,000mAh की बड़ी बैटरी लंबे समय तक यूज के लिए बेहद उपयोगी साबित होती है.

कैमरा के दीवानों के लिए भी शानदार विकल्प

iQOO 13 का कैमरा सेटअप न सिर्फ संख्या में बड़ा है, बल्कि इसकी क्वालिटी भी फ्लैगशिप स्तर की है. 50MP के तीन रियर कैमरे शानदार फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देते हैं. चाहे वाइड एंगल शॉट्स हों या पोर्ट्रेट, यह फोन हर मोर्चे पर डिलीवर करता है.

स्टाइल और टेक्नोलॉजी का जबरदस्त कॉम्बो

Ace Green वेरिएंट iQOO 13 को एक नई पहचान देता है. यह न केवल तकनीकी रूप से परिपूर्ण है बल्कि इसका लुक भी शानदार है. इसके तीनों कलर ऑप्शन — Legend, Nardo Grey और Ace Green — युवा ग्राहकों को खूब पसंद आएंगे.

ये भी देखिए: Redmi Note 14 सीरीज अब सोने जैसा! शैंपेन गोल्ड वैरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत और शानदार फीचर्स

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com